आर ओ वॉटर के नाम पर शहर वासियों के साथ खुलेआम धोखा, नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी दे रहे गोल मोल जवाब

विपुल कनैया, राजनांदगांवः लंबे समय से राजनादगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में आर ओ वॉटर के नाम पर ग्रहको के साथ कुछ सप्लायर धोखा कर रहे हैं… नगरपालिका परिषद डोंगरगढ़ द्वारा उनके पास न कोई परमिशन कॉपी ( एन ओ सी) है और ना ही मानक …


घरों में चल रहा आर ओ वॉटर प्लांट, गंदा पानी फेकते है रोड पर
जब जिम्मेदार अधिकारी ही अपने जिम्मेदारी को बला समझने लगे तो फिर खुले आम खिलवाड़ आम लोगों के स्वास्थ के साथ होना कोई बड़ी बात नहीं… जी हां जब नगरपालिका परिषद डोंगरगढ़ के अधिकारियों से बात कर एन ओ सी के विषय में जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया…. अब इसे उनकी दबंगई समझे या लापरवाही यह तो उच्च अधिकारियों और आम जनता को सहज ही समझने योग्य है….


क्या आर ओ प्लांट के मालिकों के रसूख से शांत है ब्लॉक के अधिकारी…
आखिर क्यों संबंधित अधिकारी इन तमाम आर ओ प्लांट जो बिना परमिशन के संचालित है पर कार्यवाही तो दूर की बात है सच बताने से भी डर रहे है …. क्या उनके मालिकों के रसूख रवैये का डर शहर में इतना है या फिर संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से ही शहर में ये तमाम आर ओ वॉटर प्लांट संचालित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *