विपुल कनैया, राजनांदगांव। आज के आधुनिक युग में बढ़ते मोबाइल और इंटरनेट के उपयोग से साइबर क्राइम की संभावना भी बढ़ती जा रही है साथ ही इस से संबंधित भ्रांतियां भी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के द्वारा साइबर क्राइम पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कि गई जिसमें साइबर क्राइम से संबंधित जानकारियां एवं इस से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई यह कार्यशाला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला पुलिस विभाग एवं कलिंगा ला यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कि गई थी।