नई दिल्ली : एक यूजर ने एक मंदिर की फोटो डालकर लोगों को उसे पहचानने की चुनौती दी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर ही इसका जवाब देकर लोगों को हैरान कर दिया। इसमें दिलचस्प बात यह है कि तीन साल पहले खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस फोटो को शेयर किया था।
I surely can. 🙂
Had shared this picture a few years ago.
This is Kashi's Ratneshwar Mahadev Temple, in its full glory. https://t.co/xp3u9iF1rH https://t.co/7NkPccOeYj
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2021
लॉस्ट टेंपल्स नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने एक फोटो शेयर की, जिसमें गंगा नदी के घाट के किनारे मंदिर दिख रहा है और गंगा आरती की जा रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शख्स ने अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन के संबंधित शहर के बारे में लिखे गए शब्दों का जिक्र करते हुए लिखा कि इतिहास से भी पुराना, परंपराओं से पुराना, लेजेंड से पुराना, क्या आप इस शहर को पहचान सकते हैं?
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए लिखा कि मैं निश्चित तौर पर इसे पहचान सकता हूं। मुझे याद है कि कुछ साल पहले मैंने इस तस्वीर को शेयर किया था। उन्होंने आगे कहा कि ये काशी का रत्नेश्वर महादेव मंदिर है।
साल 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने ये तस्वीर शेयर की थीं। प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट को कुछ मिनटों में ही हजारों लाइक्स मिल गए और उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।