धान उपार्जन केन्द्रों से प्रतिदिन लगभग 4500 मीट्रिक टन धान का हो रहा उठाव
राजनांदगांव । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर धान उठाव के कार्य में तेजी आई है और विगत 10 दिनों में प्रदेश में सर्वाधिक धान का उठाव राजनांदगांव जिले में किया गया है। कलेक्टर ने लगातार मिलर्स एवं ट्रांसपोटर्स की बैठक लेकर उन्हें धान के शीघ्र उठाव के निर्देश दिए हैं एवं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। राजनांदगांव जिले में 760587 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। धान उपार्जन केन्द्रों में वर्तमान समय में 82 हजार 123 मीट्रिक टन धान शेष है। विगत 10 दिनों में प्रदेश में सर्वाधिक धान का उठाव 36 हजार 182 मीट्रिक टन है। मिलर्स द्वारा 21 हजार 495 मीट्रिक टन धान का उठाव डीओ के माध्यम से किया गया है। वहीं 14 हजार 687 मीट्रिक टन धान का उठाव टीओ के माध्यम से किया गया है। कलेक्टर ने प्रतिदिन लगभग 4500 मीट्रिक टन धान के उठाव के निर्देश दिए हैं। आगामी 15 दिवस में धान का उठाव हो जाएगा। जिले के लगभग 30 धान उपार्जन केन्द्र में पूर्ण उठाव हो चुका है। समिति स्तर पर धान में कैप कव्हर लगाकर सुरक्षित रखा गया है, जिसके लिए सभी एसडीएम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। दुर्ग एवं धमतरी के मिलर्स को भी राजनांदगांव से धान उठाव के लिए जोड़ दिया गया है।