यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : ग्राम पोटियाडीह में चल रहे जस झांकी प्रतियोगिता के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ संयुक्त सचिव डीपेंद्र साहू प्रमुख उपस्थित हुए। उन्होंने सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल पर विराजमान वृद्धजनों का शाल एवं श्रीफल प्रदान कर आशीर्वाद लेते हुए सम्मानित किए ।



उन्होंने कहा कि वृद्धजन हमारे गांव में अंचल के अमूल्य धरोहर हैं, जो हमें जीवन के पथ पर आगे चलने के लिए सही मार्ग प्रदान करते हैं, वही सभी अंचलों में प्रतिदिन नवरात्र पर्व पर जस जगराता, माता की सेवाएं आयोजित हो रही है, माता रानी भी अपने भक्तों पर आए विपदाओं को हर, दुखों का नाश करती हैं।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य अनिल तिवारी एवं मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र पर्व शक्ति का पर्व है जहां पर हम सब माता की सेवा, आराधना करते हैं , आप समस्त ग्राम वासियों को नवरात्रि पर्व की बधाई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पोटियाडीह में जस गीत झांकी प्रतियोगिता में सरपंच सीताराम ध्रुव, ईश्वर देवांगन, बसंत साहू, विजय देवांगन, हेमलाल देवांगन, सुनील देवांगन, चैंपेश्वर साहू, जीतू यादव, चंद्रहास साहू, पार्वती देवांगन, प्रमिला सिन्हा, रितु साहू, भोलाराम ढीमर, जानू राम साहू, आयोजक समिति जय छत्तीसगढ़ दुर्गा उत्सव समिति के समस्त सदस्यगण उपस्थित थे।