शंकर पांडे ( वरिष्ठ पत्रकार )
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का माहौल बनने लगा है,भाजपा ने तोअपने सभी 11 प्रत्यशियों की घोषणा भी कर दी है। पर कॉंग्रेस ने अभी अपने पूरे पत्ते नहीं खोले हैं।भाजपा ने विजय बघेल,संतोष पांडे को ही रिपीट किया है,वहीं विधानसभा चुनावों में अप राजेय योद्धा बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोस से प्रत्याशी बनाकर चौंका दिया है।सन 90 से 8 बार एमएलए बनने वाले बृज मोहन,सीएम पद के दावे दार हमेशा माने जाते रहे हैँ, बातऔर है कि सीएम बन नहीं सके,लोस प्रत्याशीबना कर उन्हें छ्ग की राजनीति से बाहर किया जा रहा है ऐसी चर्चा जानकारों केबीच है?उनके खिलाफ कांग्रेस ने विकास उपाध्याय कोटिकट दिया है।पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनांदगांव से चुनाव समर में उतरा है, सुश्री सरोज पांडे को दुर्ग छोड़कर कोरबा से प्रत्याशी बनाया गया है,उनका सीधा मुकाबला सांसद ज्योत्सना महंत से होगा। इधर कांग्रेस ने महासमुंद से ताम्रध्वज साहू,दुर्ग राजेंद्र कुमार साहू, जांजगीर डॉ शिव डहरिया को प्रत्याशी घोषित किया है।इधर भाजपा ने सरगुजा से चिंतामणि महाराज, बिलासपुर तोखन साहू, महासमुंद रूपकुमारीचौधरी रायगढ़ राधेश्याम राठिया, बस्तर महेश कश्यप,कांकेर भोजराज नाग,जांजगीर से श्रीमती कमलेश जांगड़े शामिल हैं।
अँबानी के निजी “जू”
में छ्ग के वन्यजीव…
छत्तीसगढ़ से वन्यजीव देश के उद्योगपति मुकेशअंबानी के जामनगर (गुजरात) में ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में भेजे जाएंगे।उद्योगपति मुकेशअंबानी परिवार बड़े औद्योगिक घरानों में हैँ।जीजेडआरआरसी कीतरफ से इस मामले को लेकर 28 दिसंबर 2023 को सीजेडए को एक पत्र लिखा था, आग्रह पर सीजेडए ने छग, बिलासपुर के कानन पेंडारी प्राणी उद्यान से 3 गौर (बायसन)को ले जाने की अनुमति दे दी है।इन 3 वन्य जीवों में 1 नर और 2 मादा शामिल हैं।रिलायंस इंडस्ट्री, फाउंडेशन,वनतारा प्रोग्राम को लॉन्च किया है।वनतारा प्रोग्राम अनंत अंबानी की पहल है।इसे जानवरों के बचाव देखभाल,पुनर्वास, इलाज के लिए शुरू किया गया है।वनतारा,सिर्फभारत बल्कि दुनिया के कई देशों में काम कर रहा है। इसे जामनगर में रिफाइनरी में स्थित 3हजार एकड़ ग्रीन बेल्ट में बनाया गया है।ग्रीन बेल्ट में जंगल जैसा माहौल इन जानवरों को उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वो घर जैसा महसूस कर सकें।
बस्तर ‘द नक्सल स्टोरी’,
राजनीतिक रिश्ता…?
छग के बस्तर में नक्सल समस्या पर फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ का ट्रेलर रायपुर में लांच किया गया।फिल्म में 2007 से 2012 तक के किस्सों को शामिल किया गया है।आजाद देश में तिरंगा फहराने के जुर्म में नक्सलियों ने बस्तर में जिस एक शख्स के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिये थे, उसकी पत्नी की सत्यकथा, साथ ही नक्सल हमले में 76 जवानों की शहादत के साथ चर्चित सलवाजूडूम के किस्से इस फिल्म मेंशामिल किए हैँ।नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ जवानों को मारने की दिलदहला देने वाली झलक है,अलावा यह दिखाया गया है कि किस तरह से जेएनयु में देश के जवानों की मौत का जश्न मनाया जाता है?इंसानों को काटने से लेकर राजनेताओं की गोली मारकर हत्या, निर्दोषों को फांसी पर लट काया जाना भी शामिल है।वैसे लोस चुनाव के ठीक पहले,कुछ विवादों को शामिल कर बनी यह फ़िल्म केरला स्टोरी की तरह चर्चा में रहेगी?यह अभी से तय माना जा रहा है?
इसी माह अवस्थी की
सेवावृद्धि समाप्त …?
छत्तीसगढ़ पुलिस के पूर्व डीजीपी,डीएम अवस्थी की संविदा नियुक्ति इसी माह 31 मार्च को समाप्त हो रही है।रिटायर्ड होने के बाद सरकार इनकी सेंवाएं ले रही थीं।शासन ने अवस्थी को ओएसडी,पीएचक्यू, छग को कार्यभार ग्रहण करने से आर्थिक अपराध अन्वेषण,एंटी करप्शनब्यूरो में डीजी काअतिरिक्त प्रभार सौंपा था।इसी दायित्व के साथ ही वे पिछले वर्ष 31 मार्च23 को रिटायर हुए थे।इसके बाद राज्य सरकार द्वारा उन्हें पोस्ट रिटायरमेंट नियुक्ति दी गई थी।
एएसपी के तबादले
और तकनीकी पेंच….
छ्ग शासन ने हाल ही में 79 अतिरिक्त पुलिस अधी क्षकोँ का तबादला आदेश जारी किया है, छांट-छांट के लोगों को इधर- उधर किया है पर लगता है कि किसी बड़े पुलिस अफसर को इसे दिखाया ही नहीं गया है,क्योंकि आदेश में बड़ी तकनीकी खामियाँ दिखाई दी,कोई कोर्ट चला गया तो आसानी से स्टे पा सकेगा? चर्चा है कि एक आईएएस की इस सूची बनाने में बड़ी भूमिका थी? करीब एक दर्जन एएसपी की पद स्थापना (नक्सली क्षेत्रों)में की गई है जहां यह पद स्वीकृत ही नहीं है… उनका वेतन,भत्ता कहाँ से निकला जाएगा?सेटअप कब स्वीकृत होगा? केंद्र की एनआईए की तर्ज पर छ्ग में भी नक्सलवाद, आतंकवादऔर वामपंथी मामलों त्वरित निराकरण, विवेचना के लिये एसआईए के गठन का मंत्रिमंडल ने निर्णय ही लिया, 2 एएसपी को पदस्थ कर दिया गया। अभी पूरा सेटअप होना है,यह भी तय नहीं है कि जाँच एजेंसी का मुखिया कौन होगा.. एडीजी गुप्त वार्ता,एडीजी नक्सल या पृथक रूप से किसी को मुखिया बनाया जाएगा? इस सूची में खामी यह भी है कि बटालियन में एएसपी को भेजा गया है,उन्हें डिप्टी कमांडर की जगह एएसपी के रूप में ही पदस्थ किया गया है।पिछली सरकार में कद से बड़े बन गये कुछेक अफसरों को उनकी हद का अहसास जरूर कराया गया है तो लूपलाईन में रहने वालों को फील्ड में पदस्थ किया है।
और अब बस…..
0छ्ग में सीएम के बाद दूसरे नंबर का मंत्री कौन है….?
0ईडी ने दो एसपी से घंटों पूछताछ की थी एक हटाए गये दूसरे क्यों नहीं…….?
0थाने बुलाकर प्रताड़ित, मारपीट करने के मामले पर हाईकोर्ट ने जमकर नारा जगी जताई है।कोर्ट ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, सभी एसपी नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग करें।