अब ये बैंक चेक पेमेंट से जुड़े नियम में करने जा रहा बड़ा बदलाव…जानिए आपको फायदा होगा या नुकसान

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कड़े नियमों के बावजूद बैंकों में धोखाधड़ी हो ही जाती है। जालसाज आम लोगों को लूटने का कोई न कोई तरीका ढूंढ लेते हैं। बढ़ते फ्रॉड को ध्यान में रखते हुए एक्सिस बैंक ग्राहकों के लिए चेक पेमेंट से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। एक्सिस बैंक अगले महीने से पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत कर रहा है।

क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम?
पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक जारी करने वाले व्यक्ति को अपने बैंक को अपने चेक की जानकारी भी भेजनी होगी। इस सिस्टम से निश्चित रकम से ज्यादा के भुगतान वाले चेक को रिकंफर्म करना होगा। चेक जारी करने वाले व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी।

कितने रुपये से ज्यादा के चेक पर लागू होगा नियम?
वैसे तो पॉजिटिव पे सिस्टम 50,000 या इससे बड़ी रकम के बैंक चेक के जरिए पेमेंट पर लागू है। लेकिन एक्सिस बैंक ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की जानकारी को तभी रिकंफर्म करना होगा, जब वह पांच लाख रुपये या इससे ज्यादा का बैंक चेक जारी करेगा।

कैसे काम करेगा सिस्टम?
इस सिस्टम के जरिए चेक की जानकारी एसएमएस, मोबाइल एप, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम के माध्यम से दी जा सकती है। चेक की पेमेंट करने से पहले इन जानकारियों की दोबारा जांच की जाएगी। पॉजिटिव पे सिस्टम चेक ट्रंकेशन सिस्टम के तहत चेक की क्लियरिंग में फ्रॉड से सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए है। चेक ट्रंकेशन सिस्टम चेक को क्लियर करने की एक प्रक्रिया है। यह चेक के कलेक्शन की प्रक्रिया को तेज बना देता है।

आरबीआई ने लिया था फैसला…
मालूम हो कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एक जनवरी 2021 से चेक आधारित लेनदेन की सुविधा को सुरक्षित बनाने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम को लागू करने का फैसला किया था। वहीं निजी क्षेत्र का आईसीआईसीआई बैंक 2016 से ही अपने ग्राहकों को इस तरह की सुविधा दे रहा है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आरबीआई के दिशानिर्देशों के आधार पर नए पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत एक जनवरी 2021 से की थी। बैंक ऑफ बड़ौदा में भी यह सिस्टम लागू है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *