रायपुर। नशे के खिलाफ अब सड़क पर उतरे IPS संतोष कुमार सिंह ने जब से राजधानी की कमान संभाली है लगातार वो नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अपने अभिनय ‘निजात’ को लेकर सक्रिय हैं। देर रात उन्होंने चैक पॉइंट पर औचक निरीक्षण किया और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। संतोष कुमार सिंह अपनी प्रयोगधर्मी पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। उनका अपना काम करने का तरीका है। स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर उनके खाते में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दर्ज हैं। इधर देर रात को रायपुर में शहर की सड़कों पर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों के लिए औचक चेकिंग उन्होंने की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित सभी GOs और थाना प्रभारी भी सड़कों पर उतरे। रात्रि 8 बजे से देर रात तक दर्जनों पॉइंट्स पर नाका लगाकर चेकिंग की जाती रही। तो देहात में शाम को नाकेबंदी की गई। इस दौरान हजारों वाहनों की चेकिंग की गई। दर्जनों संदिग्ध लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और ड्रंकन ड्राइविंग करने वालों पर गाड़ी जब्ती के साथ भारी जुर्माना किया गया।