संयुक्त राष्ट्र : विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के प्रमुख ने पूरी दुनिया के अरबपतियों से एक विशेष आग्रह किया है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता डेविड बेस्ले ने अरबपतियों से अनुरोध किया है कि वे लाखों लोगों को बचाने के लिए सिर्फ कुछ अरब का दान दें।
बीते शुक्रवार को भुखमरी की कगार पर खड़े लोगों की संख्या 13.5 करोड़ से बढ़कर 27 करोड़ तक पहुंच गई है। बेस्ले ने कहा कि मानवता को अभी मदद की जरूरत है। एक बार सबसे अनुरोध है कि दुनिया चौराहे पर है और हमें अरबपतियों से इस तरह से कदम बढ़ाने की जरूरत है, जो कि पहले कभी नहीं बढ़े।
संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी के कार्यकारी निदेशक ने संवाददाता सम्मेलन में स्विस बैंक यूबीएस और अकाउंटिंग फर्म पीडब्ल्यूसी द्वारा पिछले सप्ताह प्रकाशित एक अध्ययन का जिक्र करते हुए कहा कि अप्रैल से जुलाई के बीच लगभग 2,200 अरबपतियों की वैश्विक संपत्ति में लगभग दो ट्रिलियन डॉलर की वृद्धि हुई।
इस अध्ययन में कहा गया था कि अप्रैल की शुरुआत में अरबपतियों की वैश्विक संपत्ति जुलाई में आठ ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 10.2 ट्रिलियन डॉलर हो गई। बेस्ले ने कहा कि ‘मुझे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से लाखों लोगों की जान और मानवता को बचाने के लिए कुछ अरबों की जरूरत है।’
बेस्ली ने कहा कि ‘हमें एक साल में खाना खिलाने के लिए 4.9 बिलियन डॉलर की आवश्यकता है। बिना डब्ल्यूएफपी की सहायता के सभी 30 करोड़ लोग मर जाएंगे।’ दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर ने कहा कि ‘मैं पैसा कमाने वाले लोगों के विरोध में नहीं हूं, लेकिन मानवता हमारे जीवन काल के सबसे बड़े संकट का सामना कर रही है।’ जून में इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिसी स्टडीज (आईपीएस) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के अरबपतियों की संपत्ति कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद से 19 प्रतिशत या आधा ट्रिलियन बढ़ी है।
18 मार्च से 11 सप्ताह तक जब कुछ अमेरिकी राज्यों में लॉकडाउन की शुरुआत हुई, तब से अमेजन डॉट कॉम के संस्थापक जेफ बेजोस की कमाई लगभग 36.2 बिलियन डॉलर बढ़ी है। वहीं फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की कमाई में 30.1 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा टेस्ला के एलन मस्क की कमाई में 14.1 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।
बेस्ली ने कहा कि ‘यह समय उन लोगों के लिए है जिनके पास सबसे अधिक धन है जिससे कि वे इस असाधारण समय में उन लोगों की मदद कर सकें जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। दुनिया को अभी आपकी जरूरत है और सही काम करने का समय आ गया है।’