गोधन न्याय योजना में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा

विपुल कनैया,राजनांदगांव : कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, जिले में निर्माण कार्यो तथा अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। यहां 23 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे से लॉकडाउन किया जाएगा। इस लॉकडाउन में सभी को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराएं। उन्होंने कहा कि लोग बिना किसी कारण से घर से बाहन न निकले।

मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करें…

घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मास्क नहीं लगाने पर अर्थदण्ड की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडान नहीं किया गया है, लेकिन उन क्षेत्रों में भी मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि गांव में सरपंच, सचिव, पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि सिर्फ आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यालय ही खुले रहेंगे। इन कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या सीमित रहेगी। कार्यालय में मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति के विभाग प्रमुखों को मुख्यालय छोडऩे की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बैंकों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इन जगहों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करें।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों की संख्या कम हो गई है। इसके लिए प्रत्येक गांव में क्वारेंटाईन सेंटर न रखकर 10 ग्राम पंचायत के लिए एक क्वारेंटाईन सेन्टर बनाएं। इसके लिए जगह चिन्हांकित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस सेन्टर में सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इन जगहों की निगरानी के लिए सचिवों की ड्यूटी लगाएं।

खरीदे गए गोबर की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से 15 दिवस में किया जाना है।

कलेक्टर वर्मा ने जनपद सीईओ से कहा कि गोधन न्याय योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का क्रियान्वयन लगातार होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गोबर की खरीदी नियमित रूप से होनी चाहिए। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि खरीदे गए गोबर की राशि का भुगतान 15 दिवस में किया जाना है। इसका भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी पहले से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। वर्मा ने कहा कि अभी गौठानों में पर्याप्त मात्रा में गोबर खरीदी की जा रही है।

उन्होंने इसके लिए वर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा है। वर्मा ने कहा कि किसान नये धान खरीदी केन्द्र बनाने की मांग कर रहे है। इसके लिए उन्होंने स्थानों का निरीक्षण कर प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। जिन स्थानों पर चबूतरा का निर्माण पूरा नहीं हुआ है उसे जल्द ही पूरा करें। वर्मा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल की बीमा राशि का भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस वर्ष खरीफ मौसम में किसानों के बीमा संबंधित सभी दस्तावेज पूरा करें। सभी किसानों को इसका लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने जिले में प्लांटेशन की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास-आश्रम, शासकीय कार्यालय के परिसरों में प्लांटेशन कार्य पूरा होना चाहिए।

कलेक्टर वर्मा ने गांव से मजदूरी के लिए अन्य राज्य जाने वाले श्रमिकों की जानकारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक रिकार्ड बनाकर रखें ताकि इन श्रमिकों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। वर्मा ने राशन कार्ड में आधार सीडिंग, वन अधिकार पट्टा, राजस्व में लंबित प्रकरणों को पूरा करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ओंकार यदु ने कहा कि अधिक से अधिक पौधा रोपण करें। पौधों को जीवित रखने के लिए पानी की आवश्यकता होती है इसपर ध्यान दें। पौधे की सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड लगाई जाए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव बीपी सिंह, वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ रामावतार दुबे, अपर कलेक्टर ओंकार यदु, अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डे, जिला पंचायत की सीईओ तनुजा सलाम, सभी एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जनपद पंचायतों के सीईओ और सीएमओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *