शुकदेव वैष्णव,महासमुंद : खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव अब तक नहीं हो पाया है। जबकि उठाव को लेकर समिति अध्यक्ष व कर्मचारियों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यानाकर्षित कराया है। बुधवार को सोसाइटियों से धान का उठाव नहीं होने की शिकायत लेकर समिति अध्यक्ष व कर्मचारियों ने खल्लारी विधायक द्धारिकाधीश यादव से मुलाकात की। जिस पर विधायक श्री यादव ने डीएमओ से चर्चा की। जिस पर डीएमओ ने तीन दिनों के भीतर धान का उठाव होने का आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव अब तक नहीं हो पाया है। जिससे परेशान बरेकेलखुर्द सोसाइटी के अध्यक्ष बुद्धेश्वर डडसेना, हेमंत साहू बुंदेली, रेखराम पटेल सोनासिल्ली, कुंजराम पटेल पिथौरा, डालेश्वर पटेल, महेंद्र कुमार साहू, नोवतराम साहू, कुंजराम पटेल, खेमराज साहू, थानेश्वर पटेल, निर्मल तांडी आदि ने बुधवार को विधायक श्री यादव से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई।
उन्होंने बताया कि धान खरीदी के महीनों बीतने के बाद भी धान का उठाव नहीं किया गया है। धान जाम होने के बारे में कई बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिस पर विधायक श्री यादव ने तत्काल डीएमओ से चर्चा की। जिस पर डीएमओ ने विधायक श्री यादव को आश्वस्त किया कि तीन दिनों के भीतर धान का उठाव कर लिया जाएगा।