कांग्रेस ने लगाये पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गायब होने के पोस्टर,शराब बंदी की घोषणा कर गायब हुई उमा भारती,शिवराज ने घर घर शराब दुकान खोलने की नई नीति बनाई
इंदौर। शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल,पूर्व प्रवक्ता गिरीश जोशी ने बताया की आज शहर के विभिन्न चौराहों पर रीगल,राजवाड़ा,छावनी,सिंधी कालोनी,पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगाए,पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश मै 15 जनवरी से शराब बंदी को लेकर लट्ठ लेकर आंदोलन करने की घोषण करी थी,वही दूसरी ओर प्रदेश के मुख्य मंत्री ने प्रदेश मै घर घर शराब की दुकान खुल जाए ऐसी शराब नीति बना दी है,शराब सस्ती करने की घोषणा करी है,ताकि लोग ज्यादा पिए और इन सब नीति बनने के बाद उमा भारती जी गायब है,उन्हें उनकी चेतावनी याद दिलाने के लिए कांग्रेस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर आज पोस्टर लगा कर उनके गायब होने की सूचना प्रदेश और। शहर की जनता को दी है,केवल झूठी वाही वाही के।लिए ऊपर से नीचे तक पूरी भाजपा मै केवल घोषणा की जाती है,काम नही लगता है शराब माफियाओं से उमा भारती भी डर गई है,या शिवराज से डर गई है,दूसरे चरण मै थाली कटोरी बजा कर उमा भारती जी को उनकी चेतावनी याद दिलवाएंगे।