बंगलूरू : कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व नेता दिवंगत बीएम इदिनब्बा के आवास पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की 20 सदस्यीय टीम ने छापा मारा है। एजेंसी ने उनके बेटे बीएम बाशा और बहू के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंध होने के आरोपों में यह छापेमारी की है। ताजा जानकारी के अनुसार दोनों से अभी पूछताछ जारी है। बाशा और उनका परिवार मंगलुरु के मस्तीकट्टे के उल्लाल में रहते हैं। बता दें कि एनआईए की कई टीमें सुबह से जम्मू-कश्मीर में तीन स्थानों और बंगलूरू एवं मेंगलुरु में एक स्थान पर तलाशी ली है।
NIA raids late Congress leader BM Idinabba's residence in Mangaluru, Dakshina Kannada district in Karnataka. NIA is questioning his son and daughter-in-law in connection with an ISIS case. The raids are ongoing since morning: National Investigation Agency (NIA) pic.twitter.com/GkBMDjwcf7
— ANI (@ANI) August 4, 2021
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बंगलूरू से सुबह आए अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी। इदिनाब्बा का बेटा बी एम बाशा इस घर में अपने परिवार के साथ रहता है। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई इस संदेह के आधार पर की गई कि परिवार के सीरिया स्थित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित संबंध हैं। 25 अधिकारियों का दल चार कारों में सवार होकर आज सुबह उल्लाल के मस्तिकत्ते पहुंचा। दल को शहर की पुलिस सुरक्षा दे रही है।
उनके मुताबिक ऐसा संदेह है कि बाशा की बेटी, जो कई वर्ष पहले केरल से लापता हो गई थी, आईएसआईएस में शामिल हो चुकी है। बाशा रियल एस्टेट कारोबारी हैं। उनके दो बेटे विदेश में रहते हैं। सूत्रों ने बताया कि उनके परिजनों ने कथित तौर आईएसआईएस से जुड़े यूट्यूब चैनलों को सब्सक्राइब किया हुआ था और बताया जाता है कि उक्त संगठन के प्रति उनकी सहानुभूति है।