खबर काम की : ट्रेन से यात्रा करने पर सिर्फ टिकट नहीं, मिलती हैं, ये पांच सुविधाओं के बारे में भी जान लें…

नई दिल्ली : भारतीय रेल को राष्ट्र की जीवन रेखा माना जाता है। आपको देश में कहीं भी जाना हो, बस ट्रेन का टिकट लीजिए और आराम से बैठकर या सोकर अपने गंतव्य पर पहुंच जाइए। ट्रेन में तो आपने भी बहुत सफर किया होगा? आज के समय में बहुत कम ही ऐसे लोग होंगे, जिन्होंने अब तक ट्रेन से यात्रा नहीं की होगी। ऐसे लोग दूर-दराज के गांवों में रहने वाले हो सकते हैं।

अगर आप अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो क्या टिकट के साथ मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में पूरी तरह जानते हैं?

दरअसल, जब आप यात्रा के लिए ट्रेन का टिकट लेते हैं, तो आपको उस टिकट पर ट्रेन में सिर्फ बैठने का ही अधिकार नहीं मिलता, बल्कि और भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते होंगे, जबकि इन सुविधाओं के बारे में जानना आपका अधिकार है, आपको कभी भी इनकी जरूरत पड़ सकती है। तो चलिए जानते हैं अगर आप ट्रेन का टिकट खरीदते हैं तो कौन-कौन सी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं?

इंश्योरेंस
आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिये टिकट बुक करते समय आपसे इंश्योरेंस लेने के बारे में पूछा जाता है। अगर आपने इंश्योरेंस ले लिया तो कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इंश्योरेंस के तहत ट्रेन दुर्घटना की स्थिति में मृत्यु हो जाने या अस्थाई विकलांगता होने पर 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है, जबकि स्थायी आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7.5 लाख का इंश्योरेंस कवरेज मिलता है। वहीं, अस्पताल में भर्ती होने और उस दौरान इलाज के लिए दो लाख रुपये तक मिलते हैं। इसके अलावा चोरी, डकैती के तहत भी इंश्योरेंस की कवरेज मिलती है और सबसे अच्छी बात ये है कि यह इंश्योरेंस लेने के लिए आपको मात्र 49 पैसे ही खर्च करने पड़ते हैं।

फर्स्ट एड बॉक्स 
ट्रेन में सफर करने के दौरान अगर आपकी तबीयत खराब हो जाती है और दवा की जरूरत पड़ती है तो आप ट्रेन टीटीई से इसकी मांग कर सकते हैं। ट्रेन में सफर करने वाले प्रत्येक यात्री को रेलवे की ओर से ये सुविधा दी जाती है।

वेटिंग रूम 
अगर आपकी ट्रेन लेट है तो टिकट के क्लास के आधार पर आप वेटिंग रूप में जाकर आराम कर सकते हैं। रेलवे की ओर से यह सुविधा हर यात्री को दी जाती है। अगर आपके पास वैलिड (वैध) टिकट है तो आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

वाईफाई
आजकल स्टेशनों पर रेलवे की ओर से वाईफाई की सुविधा भी दी जा रही है और वो भी मुफ्त। अगर आप स्टेशन पर हैं और ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं तो रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि अभी यह सुविधा हर स्टेशन पर नहीं मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *