स्टेट पुलिस अकादमी में नवप्रशिक्षु पुलिस अफसरों ने वरिष्ठ पत्रकारों से सीखे मीडिया को हैंडल करने के टिप्स

रायपुर।  पुलिस अकादमी, चंदखुरी में छग लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रशिक्षण पूरा कर चुके डीएसपी (नवम बैच )को “मिडिया और पुलिस ” विषय मे आयोजित समूह चर्चा में अकादमी के एसपी विजय अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा (दुर्ग )संगीता पीटर(अकादमी) वरिष्ठ पत्रकार भगत, प्रियंका कौशल, विशाल यादव शामिल रहे।  वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडेय ने बारीकी से पुलिस और पत्रकारों के सम्बन्धों, उनकी कार्यप्रणाली, फील्ड में आने वाली दिक्कतों के बारे पुलिस अफसरों को समझाया। इस मौके पर
पत्रकारिता के मूल्य, संवाददाता से लेकर सम्पादक तक की भूमिका, मानव तस्करी जैसे गम्भीर अपराध, पुलिस संबंधी खबरों के एंगल ऐसे कई महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर चर्चा हुई।     

ओपन सेशन में कई DSP पत्रकारों की पहचान, पीत पत्रकारिता और मीडिया ट्रायल जैसे विषयों को लेकर अपने सवाल लेकर आये। सबसे ज्यादा चिंता थोक के भाव चल रहे वेब पोर्टल्स को लेकर व्यक्त की गई। खासकर उनके लिए जहां रिपोर्टर से लेकर संपादक/मालिक एक ही व्यक्ति हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *