नवविवाहिता की आत्महत्या का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : थाना दुगली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करैहा नयापारा में दिनांक 29/05/2020 को नव विवाहिता महिला देवकी यादव पति घनश्याम यादव द्वारा अपने कमरे के म्यार में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर थाना दुगली में मर्ग क्रमांक 15/20 धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया तथा मौके पर जाकर विधिवत पंचनामा कार्यवाही पश्चात मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के द्वारा नवविवाहिता के आत्महत्या के कारणों का सुक्ष्मता पूर्वक जांच कर विधिवत कार्यवाही करने थाना प्रभारी दुगली को निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में बारीकी से सभी तथ्यों पर उक्त मर्ग की जांच की जा रही थी। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के मायके पक्ष द्वारा दिए गए शिकायत आवेदन की जांच एवं गवाहों के कथन पर ज्ञात हुआ कि विवाह के बाद से लगातार मृतिका के पति घनश्याम यादव द्वारा शराब सेवन कर लड़ाई झगड़ा व मारपीट करता था, साथ ही मृतका के ससुर पुनाराम एवं सास ठगिया बाई भी झगड़ा विवाद का मारपीट करते थे जिसे बहुत समय तक सहन करने के बाद भी इनकी आदतों में कोई सुधार नहीं होने एवं लगातार मारपीट कर प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने से दिनांक 29/05/2020 को स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मर्ग जांच के दौरान गवाहों के कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मृतिका के पति, ससुर एवं सास द्वारा लगातार मारपीट कर प्रताड़ित कर मृतिका को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करना पाए जाने पर थाना दुगली में आरोपी आरोपियान घनश्याम यादव, पुनाराम यादव एवं ठगिया बाई यादव साकिनान करैहा नयापारा थाना दुगली जिला धमतरी के विरुद्ध दिनांक 08/07/2020 को अपराध क्रमांक 16/20 धारा 306, 498-A, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी दुगली विनय कुमार पम्मार द्वारा टीम गठित कर आरोपियान को गिरफ्तार करने रवाना कर उनके सकूनत में दबिश देने पर उपस्थित मिले जिस पर आरोपी- 1.घनश्याम यादव पिता पूनाराम यादव उम्र 30 वर्ष, 2.पुनाराम यादव पिता स्वर्गीय सुखलाल यादव उम्र 59 वर्ष एवं 3.ठगिया बाई यादव साकिनान करैहा नयापारा थाना दुगली जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशिल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *