रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनियुक्त संसदीय सचिवों को विभागीय मंत्रियों के साथ संबद्ध कर दिया है। मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक के ठीक बाद इस संबंध में सूची जारी कर दी गई है। अब ये संसदीय सचिव विभागीय मंत्रियों के साथ संलग्न होकर अपने-अपने दायित्वों को संभालेंगे।
बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में 15 संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले संसदीय सचिवों में द्वारिकाधीश यादव, विनोद सेवनलाल चंद्राकर,चन्द्रदेव राय,शकुन्तला साहू, विकास उपाध्याय, अंबिका सिंहदेव, चिंतामणी महाराज, यूडी मिंज,पारसनाथ राजवाड़े, इंदरशाह मण्डावी, कुंवरसिंह निषाद, गुरूदयाल सिंह बंजारे,डॉ.रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन शामिल हैं।