रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा समेत अन्य क्षेत्रों में सरकारी समितियों में लगातार यूरिया की कमी के कारण किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते बाजार में बिचौलिये खुलेआम अत्याधिक दामो में यूरिया बेच रहे है और किसानों को मजबूरन इसे खरीदना पड़ रहा है, किसानों की इसी समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने मुख्यमंत्री बघेल को पत्र लिख इस विषय की ओर ध्यानाकर्षित कराया है । नेताम ने अपने पत्र में सरगुजा के स्थानीय समाचार पत्रों की कटिंग संलग्न करते हुए लिखा है कि सरकारी समितियों में यूरिया का स्टॉक समाप्त हो जाने , बिचौलियों द्वारा दोगुनी कीमत पर जरूरतमंद किसानों को यूरिया बेचा जा रहा है , यह खेती का महत्वपूर्ण समय है और किसानों को यूरिया के लिए दर दर भटकना पड रहा है ओर यूरिया ना मिलने पर मजबूरन बिचौलियों से अत्यदिक दरो पर खरीदना पड़ रहा है । नेताम ने किसानों की समस्यों को दृष्टिगत रखते हुए जल्द से जल्द सरकारी समितियो में उचित मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है ।
उल्लेखनीय है कि नेताम लगातार सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों को किसानों की इस समस्या से लगातार अवगत कराते रहे है ।