शंकर पांडे ( वरिष्ठ पत्रकार )



छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आर्थिक मदद पहुंचाने वाली महतारी वंदन योजना में लगभग सभी महिलाओँ को 1000 ₹ मासिक देने के नाम पर छ्ग में भाजपा की सरकार तो बन गई पर यह जाँच ही नहीं की गई किइस योजना का लाभ बड़े घर की मालकिन,उसकी बेटी, बहु,उसके घर खाना पकाने वाली,चौका-बर्तन करने वाली सभी उठा रहे हैं,आय करदाता, बड़ा मकान, कार रखनेवाली महिलाएँ भीउठा रही हैं,दरअसल जिसने फार्म भरा उसे 1000 ₹ मासिक मिलने लगा, किसी ने जाँच की जरूरत ही नहीं समझी,पर लगता है नगरीय निकाय,पंचायत चुनाव के बाद सरकार कोई नीति निर्धारित कर सकती है..? आदिवासी अंचल बस्तर में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से एक युवक महतारी वंदनयोजना कालाभ ले रहा था,गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद जगदलपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी युवक के बैंक खाते को सीज किया गया है।पुलिस तफ्तीश कर यह पता कर रही है कि फर्जी वाड़े में और कौन शामिल है। सनी लियोनी के नाम से फर्जीवाड़ा करनेवाले आरोपी युवक का नाम वीरेंद्र जोशी है। बस्तर के तालुर गांव का रहने वाला है।वह हर महीने महतारी वंदन के तहत 1000 की राशि का लाभ ले रहा था।उसके खाते में हर महीने 1 हजार रुपये आते थे।पुलिस आरोपी वीरेंद्र जोशी सेलगा तार पूछताछ कर रही है।पुलिस का दावा है कि पूछ ताछ के बाद इस मामले में और खुलासा हो सकता है। घपले पर बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने बताया किपूरा मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है। महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग को जांच का आदेश दिया गया था जांच में यह पाया गया कि आंगन बाड़ी कार्यकर्ता वेदमाती जोशी के आईडी से यह फॉर्म रजि स्टर्ड हुआ था।इसी आईडी से ही सनी लियोनी के नाम पर फॉर्म को अप्रूव किया गया।पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है सनी लियोनी के नाम पर फॉर्म को मंजूरी देनेवाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सुपर वाइजर की भी लापरवाही सामने आई है.बस्तर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच तेज कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसमें और कौन कौन से लोग शामिल हैं।
छ्ग मंत्रिमंडल का
विस्तार कभी भी ..
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्दी ही होना है, कभी चर्चा होती है कि नगरीय निकाय चुनाव के बाद यह होगा तो कभी यह भी चर्चा होती है, तत्काल ही विस्तार हो सकता है, वैसे साय मंत्रिमंडल में एक मंत्री पद तो एक साल से रिक्त है वहीँ एक पद बृज मोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद रिक्त है। वैसे जिस तरह से हाल ही में विधानसभा में सत्तापक्ष के कुछ वरिष्ठ विधायकों ने नये मंत्रियों को घेरा…वह किसी भावी योजना का अंग तो नहीं था?क्योँकि मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ के विभाग बदलने की चर्चा है तो एक दो मंत्रियों को हटाने की भी उम्मीद है। जहाँ तक नये मंत्री बनाने का मसला है तो अमर अग्रवाल,गजेंद्र यादव किरण सिंह देव, राजेश मूणत या सुनील सोनीआदि सबसे आगे चल रहे हैं,किसे मंत्री बनाना है,सीएम का विशेषाधिकार है,पर जिस तरह से 1या 2 मंत्री चर्चा में हैं, उन्हें हटाया जाता है तो आश्चर्य नहीं होगा। चर्चा तो यह भी है कि हरियाणा सरकार की तर्ज पर छ्ग में भी 1और मंत्री बढ़ाया जा सकता है, हरियाणा में कुल 90 विधायक हैं और वहाँ 13 मंत्री बनाये गये हैं।
अगला सीएस,डीजीपी कौन होगा…
या सेवावृद्धि होगी…?
नरेंद्र मोदी सरकार ने एक अघोषित निर्णय ले लिया है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहनेवाले आईएएस को ही राज्यों में मुख्य सचिव (सी एस )और आईपीएस को पुलिस महानिदेशक (डीजी पी)बनाने में प्राथमिकता दी जाएगी,पर ऐसा नहीं होने पर ही राज्यों में तैनात अफ सरों पर ही विचार किया जाएगा। छ्ग के पड़ोसी मप्र में सीएस तो केंद्रीय प्रति नियुक्ति से लौटे अनुराग जैन को बनाया गया है,वहीँ डीजीपी कैलाश मकवाना को बनाया गया है,उनके साथ सीएम मोहन यादव के उज्जैन जिले का होना भी प्लस रहा। छग में मौजूदा डीजीपी अशोक जुनेजा की 5 फरवरी 25 को सेवावृद्धि समाप्त हो रही है, उनके कार्यकाल में और 6 माहकी वृद्धि की चर्चा है, नक्सल क्षेत्र में उनके एक साल के कार्यकाल में उपलब्धि मिली है फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छ्ग से नक्सलवाद समाप्त करने की समय सीमा भी तय कर दी है, इसके अलावा डीजी पी के लिये प्रस्तावित पवन देव,अरुण देव तथा हिमांशु गुप्ता कभी प्रतिनियुक्ति में नहीं रहे हैं, इसलिये ही तत्काल निर्णय नहीं हो पा रहा हैं। जहाँ तक हाल ही में फिर नौकरी में लौटे आई पीएस जीपी सिंह कासवाल है तो उन्हें अभी कुछ डीई का सामना करना है,उसके बाद ही वे केंद्र में एडीजी इम्पेनल होंगे तभी डीजी की दौड़ में शामिल हो सकेंगे। इधर जून 25 में सीएस अभिताभ जैन रिटा यर हो रहे हैं, उनके स्थान पर अभी प्रतिनियुक्ति में अमित अग्रवाल का नाम तेजी से चला हैं क्योंकि संभावित दावेदार रेणुपिल्ले सुब्रत साहू भी कभी प्रति नियुक्ति में नहीं रहे हैं, अमित अग्रवाल को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव अभी छोड़ने के मूड में नहीं हैंवहीँ हाल ही में केंद्र में उन्हें सचिव पदोन्नत किया है ऐसे में वे छ्ग लौटेंगे लगता तो नहीं है?अभिताभ को भी 6 माह की सेवावृद्धि मिल जाये तो आश्चर्य नहीं है?वैसे उनके मुख्य आयुक्त, सूचना का अधिकार के पद पर जाने की भी चर्चा भी तेज है…!
क्या सीएमओ में भी
होगा बदलाव….!
छग के सीएम विष्णुदेव साय के सचिवालय में अब एक प्रमुख सचिव सहित 4 सचिव हो गये हैं जिनमे 4 आईएएस हैं,1आईपीएस भी हैं। हाल में सुबोध सिंह को प्रमुख सचिव बनाया गया है, मुकेश बंसल को सचिव बनाया गया है।पहले सीएम सचिवालय में पी. दयानन्द,बसव राजू तथा आईपीएस राहुल भगत सचिव थे। अब चर्चा है कि एक/ दो सचिव को सचिवालय से हटाकर महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।यहां यह भी बताना जरुरी है कि सीएम सचिवालय की कार्यप्रणाली को लेकर कुछ भाजपा के प्रमुख नेताओं सहित आर एसएस ने भी नाराजगी जाहिर की थी…!
और अब बस…..
0इसी साल 31 दिसम्बर को 2 आईएएस जी. चुरेंद्र और शारदा वर्मा रिटायर हो जाएंगे।
0बीजापुर के कोमपल्ली में नक्सलियों ने 64 फीटऊंचा 50 लाख के इनामी अक्की राजू की याद में बना स्मारक सुरक्षा बल ने तोड़ दिया है।