बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : धान खरीदी की प्रक्रिया तो पूरी कर ली गयी लेकिन मैदान को अब तक सफाई नही करवाया गया । जिला सहकारी मर्यादित बैंक बड़े कापसी अन्तर्गत धान खरीदी केंद्र पीवी 8 चाणक्यपुरी के मैदान परिसर में धान खरीदी की गई थी , खरीदी बंद हुए करीबन एक महीना का समय बीतने को है लेकिन जिला सहकारी बैंक बड़े कापसी द्वारा अब तक मैदान की सफाई व्यवस्था नही करवायी गयी ।
मैदान के चारो ओर गंदगी पसरी हुई है। धान खरीदी के लिए उपयोग में लायी गयी तुस जो स्ट्रेक्चर के नीचे बिछाने ने लिए बोरियो में भरकर रखा गया था , बोरियों के फट जाने के चलते पूरे मैदान में तुस का फैलाव देखा जा रहा है। पिछले कई महीनों से धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी होने से स्थानीय युवक ,बच्चे मैदान में खेलने से वंचित हो गए थे जो वर्तमान में भी लैम्पस बड़े कापसी के लापरवाही के वजह से मैदान में खेल नही पा रहे है। ज्ञात हो कि अभी मानसून नजदीक है ऐसे में समय पर मैदान की सफाई नही करवायी जाती है तो मैदान में बच्चो का खेलना कूदना बंद हो जाएगा जिसके कारण बच्चो का शारीरिक विकास अवरुद्ध हो रहा।
गांव के नौजवानो को हो रही असुविधा:-
सेना भर्ती ,पुलिस व वन विभाग भर्ती की तैयारी के लिए गांव के युवकों को फिटनेस पूरा करने असुविधा हो रही है। भर्ती प्रक्रिया के शर्तो- शारिरिक योग्यता को पूरा करने नियमित व्यायाम , दौड़ गोला फेक , भाला फेक, अन्य खेल की तैयारी नहीं कर पा रहे है।