बीजापुर : कोरोना वायरस के चलते नक्सली भी दहशत में हैं. संगठन के कई माओवादी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज अस्पताल में भर्ती एक नक्सली कमांडर की कोरोना से मौत हो गई. इस नक्सली कमांडर को अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे तीन नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी तेलंगाना के कोठागुडम जिले से हुआ है.



नक्सली कमांडर आयतु बीजापुर का था निवासी,
जानकारी के मुताबिक मृतक नक्सली कमांडर का नाम कोरसा गंगा उर्फ़ आयतु है, जो कि बीजापुर जिले के गोरना का रहने वाला था. कोरसा नक्सलियों के बटालियन के टैक टीम का मेंबर था।
नक्सली कमांडर को अस्पताल में छोड़कर जा रहे अन्य तीन नक्सली को भी गिरफ़्तार किया गया है. कोरोना से जिस नक्सली की मौत हुई, उसे ये तीनों नक्सली अस्पताल में छोड़कर लौट रहे थे. गिरफ़्तारी के बाद इनका कोरोना टेस्ट किया गया, तो एक नक्सली की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोठागुडम एसपी सुनील दत्त ने इसकी पुष्टि की है।