प्राकृतिक खेती– प्रधानमंत्री का लाभकारी उद्बोधन

रायपुर। शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती, सस्ती खेती टिकाऊ खेती जैसे महत्व पूर्ण विषय पर गुजरात के आनंद में तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। 16 दिसंबर को कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती” विषय पर देश के किसानों को संबोधित किया जिसे प्रदेश के सभी ज़िलों के किसानो ने सुना । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल जी के निर्देश से भाजपा किसान मोर्चा ने इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के सभी मंडलो में इसका आयोजन किया है ताकि प्रदेश के किसान इससे लाभान्वित हो सके, मोदी जी के उद्बोधन के पूर्व केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह  केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर , गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल , गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कार्यक्रम में उद्बोधन दिया। पूरे विश्व में खाद्यान्न निर्यात में भारत की भागीदारी अभी भी काफ़ी कम है जबकि खेती के लिए पूरे विश्व में भारत से बेहतर जगह कोई और नही है भौगोलिक दृष्टि से जलवायु दृष्टिकोण से भारत सदा कृषि का मुख्य केंद्र रहा है वैश्विक पटल पर कृषि अर्थव्यवस्था में भारत की भागीदारी और बढ़ाने की आवश्यकता है ।उत्पादन बढ़ाने के साथ में गुणवत्ता पूर्ण खाद्यान्न के लिए जैविक खेती प्राकृतिक खेती की और हमें जाना होगा, केमिकल कीटनाशक, फर्टिलाइजर मुक्त खेती को बढ़ावा देकर ही जहरीले अनाज से मुक्ति पायी जा सकती है। जिसकी लागत शून्य है। गौरी शंकर श्रीवास ने कहा कि मोदी जी के इस सारगर्भित उद्बोधन को प्रदेश के कोने कोने में किसानों तक पहुंचने के लिये भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता कार्य योजना बनाकर इसका प्रचार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *