राष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता:आगरा में महिला पहलवानों का’दंगल’ शुरू…300 से ज्यादा महिला पहलवान लेंगी हिस्सा।

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप-2020 (राष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता) की शुरुआत हो गई है। गांव लड़ामदा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने किया। प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा महिला पहलवान हिस्सा लेंगी। यह प्रतियोगिता इसलिए भी काफी खास है, क्योंकि इसे महिला पहलवानों का ओलंपिक में खेलने के लिए पहला पड़ाव माना जा रहा है।

महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने सुबह दस बजे किया। पहले दिन 57, 86 और 97 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले हो रहे हैं। चैंपियनशिप की आयोजन समिति के संरक्षक जितेंद्र चौहान ने बताया कि दंगल देखने के लिए कुश्ती प्रेमियों को मास्क पहनना अनिवार्य है।

प्रक्रिया: पांच घंटे में मापा गया वजन
चैंपियनशिप से पहले गुरुवार को प्रतिभागी महिला पहलवानों के वजन लेने की प्रक्रिया शुरू हुई। मनोरमा इंस्टीट्यूट के मैदान पर ही खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी पूरी की गई। आयोजन समिति के सचिव एमडी खान ने बताया कि देश के लगभग सभी राज्यों से पहुंचीं लगभग 300 महिला पहलवानों का वजन लेने में पांच घंटे से अधिक का समय लगा। इसके लिए समिति की ओर से तीन टीमों का गठन भी किया गया है।

लड़ामदा के आसपास के गांवों में इसको लेकर काफी उत्साह
महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए लड़ामदा के साथ ही आसपास के कई गांवों में लोगों ने अपने घरों के बाहर रोशनी की है। चैंपियनशिप के आसपास का पूरा क्षेत्र रात में रंगबिरंगी रोशनी से नहा रहा है। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजकुमार चाहर का कहना है कि लड़ामदा और उसके आसपास के गांवों में इसको लेकर काफी उत्साह है।

प्रोत्साहन: वाहन रैली निकालकर दिया आमंत्रण
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण सरन गुरुवार को चैंपियनशिप की तैयारियों का जायजा लेने के लिए लड़ामदा पहुंचे। खंदौली टोल प्लाजा पर करीब 200 पहलवानों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने रैली के माध्यम से लोगों को दंगल देखने के लिए आमंत्रित किया गया। कई स्थानों पर लोगों ने रैली का जोरदार स्वागत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *