इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित 6 लोगों को एक साल की सजा और पांच-पांच हजार रुपये के अर्थदंड को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भारतीय युवा कांग्रेस के नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर सुवेग राठी ने संघ और सरकार को इस पूरी साजिश का सूत्रधार बताया है। आपको बता दें कि ये मामला 2011 का जब 16 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर कुक्षी ज़िला धार में शाम को जानलेवा पथराव कर हमला होता है। उस घटना की पुनरावृत्ति अगले ही दिन 17 जुलाई को सुबह उज्जैन में फिर से उन पर हमला कर घटित होती है और शाजापुर में भी रात्रि में करने की कोशिश होती है। इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर सुबह राठी ने सरकार की साजिश बताते हुए दिग्विजय सिंह को गलत तरीके से इस केस में फंसाने की बात कही है। श्री राठी ने एक वीडियो मैसेज के माध्यम से ये बातें कहीं हैं और ये आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि राठी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेहद करीब लोगों में गिने जाते हैं। देखिए उनका पूरा वीडियो -.