बाल किशन यादव, खरगोन : प्रतिवर्ष होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में नागपंचमी के अवसर पर नागद्वारी मेला पूर्व से आयोजित होता आ रहा है। इस दौरान नागद्वारी मंदिर में दर्शन के लिए बैतूल, खंडवा, हरदा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर सहित अन्य जिले व महाराष्ट्र राज्य के कई जिलों से बड़ी संख्या में श्रृद्धालूगण उपस्थित होते है।
वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए होशंगाबाद जिले में धारा 144 लागू है तथा इस वर्ष इस नागद्वारी मेला को स्थगित रखने जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में होशंगाबाद के अपर कलेक्टर श्री जीपी माली ने कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेला नहीं लगने से आपके जिले के श्रृद्धालू प्रस्थान न करें।