रायपुर। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रधानमंत्री सहायता कोष मे दिया एक माह का वेतन साथ ही अपनी सांसद निधि से दिए 46 लाख । कोरोना संकट के बीच राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री सहायता कोष में दिया है साथ ही उन्होंने बलरामपुर रामानुजगंज ज़िले के कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारों से चर्चा कर ज़िले के अस्पतालों में वेंटिलेटर हेतु 16 लाख मल्टीपारा मॉनिटर हेतु 9 लाख, समेत अन्य जरूरी स्वास्थ उपकरण हेतु कुल 26 लाख की राशि आबंटित की है साथ ही, सरगुजा जिले और सूरजपुर ज़िले में स्वास्थ विभाग हेतु 10 – 10 लाख की राशि अपनी निधि से आबंटित की है । नेताम ने प्रदेश के सभी लोगो से अपने अपने घरों में रहकर अपने ओर अपने परिवार को सुरक्षित रहने हेतु आग्रह किया है ।