माउण्ट आबू : 500 बेड के साथ फिर शुरू हुआ ब्रह्माकुमारीज मानसरोवर कोविड और आइसोलेशन केन्द्र

आबू रोड : राजस्थान में तेजी से पैर पसार रहे करोना पाजिटिव मरीजों के इलाज के लिए 500 बेड वाले ब्रह्माकुमारीज मानसरोवर कोविड तथा आईसोलेशन केन्द्र शुरु हो गया है। जिसमें आक्सीजन स्तर वाले मरीजों का इलाज प्रारम्भ हो गया है। यह पहल ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने की है। इस शानदार परिसर में वैसे तो 800 बेड है। जिसमें पहले 500 बेड के साथ प्रारम्भ हुआ है। यहाॅं आने वाले करोना मरीजों को शुद्ध और सात्विक भोजन और नाश्ते की व्यवस्था भी ब्रह्माकुमारीज संस्थान कर रहा है। करोना बीमारी से जुझ रहे लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है।

4 चिकित्सकों सहित 26 पैरामेडिकल स्टाफ

इस संकट काल में आठ सौ बेड वाला ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मानसरोवर आईसोलसन एवं कोविड केन्द्र में फिलहाल पांच सौ बेड का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें 4 चिकित्सकों सहित 26 पैरामेडिकल स्टाफ पूरे मरीजो को 24 घंटै शिफट वाईज इलाज कर रहे है। फिलहाल सौ मरीज है। आने वाले दिनों में और भी मरीजों का इलाज होगा। आक्सीजन और दवाईयों का सारा खर्च जिला प्रशासन कर रहा है। फिलहाल इस कोविड सेन्टर में 50 मरीज आक्सीजन पर तथा 24 नार्मल स्टेज में है तथा 7 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद तथा माउण्ट आबू उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सुराणा के नेतृत्व में इस कोविड और आईसोलेसन केन्द्र की संचालन हो रहा है। यहाॅं मरीजों को आध्यात्मिक और स्वच्छ वातावरण में मेडिटेशन के लिए करोना प्रभावितों को प्रेरित किया जाता है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष जब कारोना काॅल आया था तब ब्रह्माकुमारीज संस्थान इस विशाल बिल्डिंग को प्रशासन को दिया था। जिसमें पूरे वर्ष आने वाले मरीजों को सात्विक और शुद्ध भोजन की व्यवस्था भी ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने किया था। बेहतरीन वातावरण में यहाॅं का रिकवरी रेट 99.2 प्रतिशत रहा था। जिसमें 3 हजार मरीज रिकवर हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *