रायपुर। मोदी सरकार ने किसान और खेती विरोधी एक क्रूर ‘काला बिल लाकर हरित क्रांति’ को हराने की घिनौनी साजिश की हैं ‘जिसके विरोध में आज 25 सितंबर 2020 को 25 किसान संगठनों ने मिलकर भारत बंद का आवाहन किया है जिसे आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ पूर्णता समर्थन करती है। अधिवक्ता शत्रुहन साहू प्रदेश सह संयोजक आप छत्तीसगढ ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार नए किसान विरोधी अध्यादेश लाकर खेत – खलिहान को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रख पूँजीपत्तियो की तिजौरी को भरने का षडयंत्र कर रही है।
अन्नदाता किसानों को पूंजीपतियों के अधीन लाने के लिए असंवैधानिक तरीके से पारित इन विधेयको का देश भर के किसान विरोध कर इस काला कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं परन्तु लाइलाज़ कोरोना महामारी की तरह मोदी सरकार किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है जिसके विरोध में आज 25 किसान संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में भारत बंद का आह्वान किया गया।
आम आदमी पार्टी समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि किसानों के हित में किसान विरोधी इस कानून को वापस लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी रूप से वैध कर कृषि न्यायालय की स्थापना कर जय जवान जय किसान के सपने को साकार करे जिससे देश के अन्नदाता किसान खुशहाल हो सके।*