रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय को विधायक एवं कार्यपरिषद सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने अपने दादा साहित्यकार, संपादक एवं पत्रकार पंडित झावरमल शर्मा द्वारा रचित पुस्तकें भेंट की। इन पुस्तकों को विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में स्थित संदर्भ संग्रहालय में विद्यार्थियों के लिए रखा गया है। इनमें साक्षात्कार, पंडित झावरमल शर्मा रचनावली सहित कई पुस्तकें प्रमुख हैं।
इस अवसर पर विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि मेरे दादा झावरमल शर्मा ने आजादी के समय पर अंग्रेजों का विरोध किया और अपनी पत्रकारिता से अंग्रेजों के खिलाफ कई लेख लिखे। साथ ही कई समाचारपत्रों का संपादन भी किया। विश्वविद्यालय को उनकी पुस्तकों को भेंट करने से लगता है कि इन पुस्तकों को पढ़कर विद्यार्थी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार पंडित झावरमल शर्मा की पत्रकारिता और उनके साहित्य के बारे में जान पाएंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पंडित झावरमल शर्मा की पत्रकारिता और उनके साहित्य का ज्ञान इन किताबों के विश्वविद्यालय को उपलब्ध होने से होगा। विश्वविद्यालय को इतनी बहुमूल्य किताबें भेंट करने पर उन्होंने वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि जिस मनोभाव से इन पुस्तकों को विश्वविद्यालय को दिया गया है, वह पूर्ण होगा।
आभार कुसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर पुस्तकालय प्रभारी डॉ. राजेन्द्र मोहंती, कबीर विकास संचार अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी, पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष पंकज नयन पांडेय, प्राध्यापक डॉ. नृपेंद्र शर्मा, शैलेन्द्र खंडेलवाल, नीति ताम्रकार, वैशाली गोलाप, चंद्र शेखर शिवहरे सहित सभी विभागों के प्राध्यापक, अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थी शामिल हुए।