वायरल वीडियो —
रायपुर। कांग्रेस की नेशनल मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाए जाने की चर्चा गरम हो गई है।चर्चा तो ये भी है कि इसकी दिल्ली तक शिकायत की है। राजनीतिक गलियारों में इस को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही है। पूरा घटनाक्रम कल कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में गुजरा। बताया जा रहा है कि राधिका ने पूरे मामले का वीडियो भी बनाया है। खेरा को राष्ट्रीय नेतृत्व ने दिल्ली से रायपुर भेजा है। राधिका ने पूरे मामले की दिल्ली में शिकायत दर्ज कर दी है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर राजीव भवन में राधिका खेड़ा स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ मौजूद थीं, विवाद तभी हुआ। चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी के मीडिया के काम में दखलअंदाजी को लेकर बहस हुई। तू-तू मैं-मैं इस कदर बढ़ी की राधिका खेड़ा रोने लगी। विवाद रुका नहीं और खेरा दफ्तर छोड़कर जाने को मजबूर हुईं।
राधिका का ट्वीट – कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। करूंगी खुलासा …!!