नाबालिग बालिका आरोपी के कब्जे से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानु के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को लंबित मामलों के निराकरण करने के साथ-साथ गुम नाबालिग बालक-बालिकाओं की पता तलाश कर दस्तयाबी पश्चात जांच के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
इसी दरम्यान चौकी बिरेझर थाना कुरूद क्षेत्रांतर्गत ग्राम की एक नाबालिग बालिका के दिनांक 18/05/2020 की रात्रि घर से बिना बताए कहीं चले जाने तथा उसके परिवार वालों द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की आशंका व्यक्त करने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 238/20 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त अपराध अपराध की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक धमतरी ने अपहृत नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी की तत्काल पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने चौकी प्रभारी बिरेझर उपनिरीक्षक शांता लकडा को निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद रश्मिकांत मिश्र के मार्गदर्शन में अपहृत नाबालिग बालिका व अज्ञात आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था कि पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि ग्राम भैसबोड़ निवासी रमेश साहू पिता सुकालू साहू के द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका को बहला-फुसला कर, शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर ले गया है, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा उसके घर में दबिश देने पर अपहृत नाबालिग बालिका उसके घर पर मिली जिसे बरामद कर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा बताया गया कि रमेश साहू उसे बहला-फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर अपने साथ ले जाकर दो दिन रायपुर में रखा व मना करने पर भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया फिर अपने घर मे लाकर पुनः दैहिक शोषण किया। पीड़िता के कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 366, 376 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 जोड़ते हुए आरोपी रमेश साहू पिता सुकालू साहू उम्र 23 निवासी ग्राम भैसबोड़ चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड प्राप्त किया गया तथा वैधानिक कार्यवाही करते हुए दस्तयाब की गई नाबालिग बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।

इस प्रकार चौकी प्रभारी बिरेझर उपनिरीक्षक शांता लकडा के नेतृत्व में बिरेझर पुलिस टीम के द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका को 03 दिवस के भीतर आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी रमेश साहू को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *