मंत्री शिव डहरिया,मंत्री मोहम्मद अकबर ने राजनांदगांव में किए रानी जोतकुवर बाई जल -शोधन सयंत्र का लोकार्पण,मिशन अमृत योजना के अंतर्गत जलशोधन का लोकार्पण

विपुल कनैया, राजनांदगांव : नगरीय निकाय मंत्री ने किया रानी जोतकुवर बाई जल -शोधन सयंत्र का लोकार्पण,मिशन अमृत योजना के अंतर्गत जलशोधन क्षमता 17 एम एल डी नवागाँव जलस्तरीय जलागर (क्षमता 19:50 लाख लीटर, कंचनबाग उच्चस्तरीय जलागार (13:50 लाख लीटर) , मंत्री शिव डहरिया सहित राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर नगर निगम महापौर हेमा देशमुख, विधायक खुज्जी छन्नी साहू सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। राजनांदगांव नगर निगम के मोहारा मे करोडो रूपए की लागत से बने रानी जोतकुवर बाई जल -शोधन सयंत्र का लोकार्पण,मिशन अमृत योजना के अंतर्गत जलशोधन का लोकार्पण नगरीय निकाय एंव श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शिव डहरिया और जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया लोकार्पण।

राजनांदगांव नगर निगम मे गर्मी मे लगातार लोगो को पानी की समस्या बनी रहती थी जिस पर राजनांदगांव नगर निगम ने करोड़ों रूपये की मिशन अमृत योजना की शुरुआत की गई और लगभग 5 सालो तक योजना का काम चलता रहा और आखिर कार आज इस योजना का काम पूरा हुआ और मोहारा के शिवनाथ नदी के पास पानी पावर प्लांट मे रानी जोतकुवर बाई जल -शोधन सयंत्र मिशन अमृत योजना के अंतर्गत जलशोधन का लोकार्पण नगरीय निकाय एंव श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शिव डहरिया और जिले के आभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया लोकार्पण।

वही इस लोकार्पण कार्यक्रम मे वन मंत्री परिवहन और राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, नगर निगम महापौर हेमा देशमुख,खुज्जी विधायक छन्नी साहू, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू सहित नगर निगम के कांग्रेस पार्षद और जिले के कांग्रेस जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। टैकंर से पानी पहुचाने से मुक्त दिलाने के लिए गढो नवा छत्तीसगढ़ के योजना के तहत गढबो नवा राजनांदगांव के तर्ज पर मोहरा मे करोडो की लगात से बनी नया पानी टंकी का लोकार्पण किया गया है वहीं नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने राजनांदगांव नगर निगम के लिए 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति की घोषणा भी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *