बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक अंतर्गत देवपुर पंचायत में पिछले कार्यकाल में पांच सालों से उपसरपंच द्वरा शासन की महत्वकाशी योजना मनरेगा के तहत आए हुए कार्यो का जॉब कार्ड एवं एटीएम कार्ड उपसरपंच मनोज मंडल के द्वरा रखा गया था एवं मनरेगा के तहत आये लाखो रुपये का बंदरबाट किया गया था जिसमे फर्जी तरीके सचिव व सरपंच के हस्ताक्षर कर ग्रामीणों के कई फर्जी नाम से जॉब कार्ड बनाकर राशि का बंदरबाट उपसरपंच मनोज मंडल के द्वारा किया गया था जिसके चलते नाराज गरीब ग्रामीण मनरेगा के तहत आये किसी भी कार्य को नही करना चाहते थे।
जिसके बाद तत्कालीन सरपंच एवं पांचों द्वरा ग्रामीणों के साथ इस समस्या को देखते हुए पखांजुर एसडीएम एवं जनपद पंचायत के पास उपसरपंच के खिलाफ शिकायत कर जॉब कार्ड हर हितग्राही को बापस करने की मांग की गई थी जिसपर पखांजुर एसडीएम निशा नेताम ने तत्काल नया जॉब कार्ड बनने का आदेश दिया एवं दोषी उपसरपंच पर धारा 40 के तहत करवाई करने की बात कही गई थी।
जिसके चलते आज दुबारा देवपुर पंचायत में ग्रामीणों ने मनरेगा के कार्य को करने में अपनी इच्छा जाहिर की है बरहाल देवपुर सरपंच एवं जनपद सदस्य के हाथों नरियल फोड़कर मनरेगा के तहत कार्य का शुभारंभ करते हुए इंजीनियर के द्वरा लेआऊट दिया गया जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल दिखाई दिया ग्रामीणों ने सरपंच एवं जनपद सदस्य को फूल और मालाओं से नवाजा गया।