मेक्सिको : ड्रग तस्करों की फायरिंग में हिमाचल की ट्रैवल ब्लॉगर अंजलि की मौत, जन्मदिन मनाने गई थीं मेक्सिको

मेक्सिको के तुलुम कैरिबियाई रिसॉर्ट में गोलीबारी के दौरान मारे गए दो विदेशी पर्यटकों में से भारत में जन्मी कैलिफोर्निया की महिला भी शामिल हैं। क्विंटाना राज्य में अधिकारियों ने बताया कि मारी गई भारतीय मूल की महिला अंजली रयोत थीं। रयोत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें कैलिफोर्निया में रहने वाली भारत के हिमाचल प्रदेश की एक ट्रैवल ब्लॉगर बताया गया है। फेसबुक पेज पर बताया गया है कि वह कैलिफोर्निया के सैन जोस में रहती थीं। वहीं, गोलीबारी में मारी गयी जर्मनी की महिला की पहचान जेनिफर हेन्जोल्ड के रूप में की गई है। गोलीबारी के समय पर्यटक रेस्तरां में खाना खा रहे थे और ये दोनों चपेट में आ गए।

पति के साथ जन्मदिन मनाने मेक्सिको गई थीं…
मीडिया के अनुसार, 29 वर्षीय अंजलि अपना जन्मदिन मनाने के लिए मैक्सिको गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात गोलीबारी में एक अन्य जर्मन पर्यटक के साथ अंजलि रयोत की मौत हो गई। रयोत और उनके पति उत्कर्ष श्रीवास्तव 22 अक्टूबर को कैलिफोर्निया के सैन जोस से अपना 30 वां जन्मदिन मनाने के लिए मैक्सिको गए थे। उनके पिता के डी रयोत ने हिमाचल प्रदेश में अपने घर से पीटीआई को ये जानकारी दी।

उतकर्ष श्रीवास्तव ने शिकागो में रहने वाले अपने छोटे भाई आशीष को सूचित किया कि अंजलि को कैरेबियाई तट तुलुम के रिसॉर्ट में गोली लगी है। जब वे रात के खाने के बाद एक स्टॉल से आइसक्रीम ले रहे थे तभी ये हादसा हुआ। आशीष ने भारत में परिवार को इस घटना के बारे में बताया। रयोत जुलाई से लिंक्डइन पर एक वरिष्ठ साइट इंजीनियर के रूप में काम कर रही थीं। वह पहले याहू में काम करती थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *