बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों द्वारा कांकेर जिले के कलेक्टर के एल चौहान को ज्ञापन सौंपा गया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम वेतन वृद्धि रोकने संबंधित आदेश वापस लेने तथा एनपीएस सीपीएस कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया वेतन वृद्धि रोकने के कारण कर्मचारियों में नाराजगी है
छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के संयुक्त सचिव बलवींदर कौर महिला जिला अध्यक्ष मंजूलता शोरी जिला पदाधिकारी प्रकाश चंद कांगे द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कहा गया कि वेतन वृद्धि न रोकी जाए तथा पुरानी पेंशन बहाल किया जाए पदाधिकारियों ने कहा कि वित्त विभाग द्वारा 27 मई को जारी आदेश के तहत कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि को रोकने के आदेश जारी किया गया है जो स्वीकार करने योग्य नहीं है सभी कर्मचारी सरकार का सहयोग कर रहे हैं ऐसे में कर्मचारी विरोधी आदेश जारी करना अच्छा नहीं है
इससे कर्मचारियों का मनोबल गिरेगा पदाधिकारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है हमें हमारे बुढ़ापे का सहारा ओपिएस चाहिए ताकि हम बुढ़ापे में भी सुखी जीवन व्यतीत कर सकें पेंशन विहीन कर्मचारी नरेंद्र कुमार राना शत्रुघ्न नेताम रामदेव मंड़ावी कुसुम लता कांगे रनिता राय जागृति साहू हेमंत रजक जितेंद्र रजक राकेश शोरी किरन भंड़ारी जितेंद्र रंगारी भुनेश कोसमा रूपा दीवान, निवास अधिकारी लालमन पटेल ,राजकुमार सिन्हा मनोजित राय , योगेश कुमार जुर्री,आदि कर्मचारियों ने प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखी।