कक्षा 1 से 12वीं के पाठ्यक्रम में 35% कटौती करने को लेकर ज्ञापन

रायपुर।  पाठ्यक्रम में कटौती को लेकर  प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को एक पत्र ( ज्ञापन) दिया गया है।  देखें क्या है इस पत्र में …

प्रति,
*माननीय प्रमुख सचिव*
स्कूल शिक्षा विभाग
छत्तीसगढ़ शासन.

 

*’ज्ञापन”*

क्रमांक-27/2020
दिनांक-12/07/2020

*विषय -* कक्षा 1 से 12वीं के पाठ्यक्रम में 35% कटौती करने विषयक.

महोदय,
देश मे कोरोना संक्रमण के कारण लम्बी लॉकडाउन अवधि एवं वर्तमान में भी इस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के कारण देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य के सभी विद्यालय लगभग 4 माह से बंद हैं.

वर्तमान में देश-प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से निकट भविष्य में भी शालायें लगने की संभावना काफी कम है. साथ ही राज्य की अनेक शालाओं को भी क्वारीनटीन सेंटर बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ में पढ़ाई के मुख्य माह जुलाई, अगस्त एवं सितंबर ही होते हैं. उसके पश्चात दशहरा अवकाश, दीपावली अवकाश, शीतकालीन अवकाश, वार्षिकोत्सव, खेल-कूद, विभिन्न प्रतियोगिताएं, अनेक त्योहार, प्रायोगिक परीक्षाएं इत्यादि के कारण पाठ्यक्रम पूर्ण करने पर्याप्त समय ही नही मिलता.

ऐसी परिस्थिति में कक्षा 1 से 12वीं के वर्तमान पाठ्यक्रम को अध्यापकों द्वारा पूर्ण कराना साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा भी उसे पढ़ना एवं समझना असंभव है.

देश के केन्द्रीय बोर्ड CBSE सहित हरियाणा, गुजरात, राजस्थान सहित अनेक स्टेट बोर्ड ने भी अपने पाठ्यक्रम में कटौती की है. CBSE बोर्ड ने तो अपने पाठ्यक्रम में 30% कटौती कर संशोधित पाठ्यक्रम प्रकाशित कर लागू भी कर दिया है.

आपसे निवेदन है कि छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के हित का धयान रखते हुए कक्षा 1से 12वी के पाठ्यक्रम में 35% की कटौती कर संसोधित पाठ्यक्रम शीघ्रताशीघ्र जारी करने का कष्ट करें.
छत्तीसगढ़ के समस्त विद्यार्थी एवं पालक ह्दय से आपके आभारी रहेंगे

धन्यवाद.

संजय जोशी
पूर्व सदस्य
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *