इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और नीट चयनित छात्रों के पालकों की बैठक

रायपुर। आज दोपहर संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ आर के सिंग के कक्ष में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और नीट चयनित छात्रों के पालकों की बैठक संपन्न हुई । विचार विमर्श और आम सहमति के बाद निम्न बिंदुओं पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।.    
1. प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में नीट चयनित छात्रों से नीट कन्फर्मेशन फॉर्म की स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि आवश्यक रूप से जमा कराई जाए इस फॉर्म को आवश्यक रूप से पहले से ही सुरक्षित रखने का निर्देश नीट परीक्षार्थियों को दिया जाता है. जिन छात्रों ने प्रवेश ले लिया है उनसे चिकित्सा महाविद्यालयों के सभी अधिष्ठाताओं से आग्रह किया गया है कि प्रथम चरण में जिन छात्रों के भर्ती की प्रक्रिया संपन्न की जा चुकी है उनको भी मेल भेजकर अधिष्ठाता के अधिकृत ईमेल आईडी में यह फॉर्म की स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि मेल के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें।
2. चयनित सभी छात्रों से मूल निवासी प्रमाण पत्र की सत्यता संबंधित शपथ पत्र भरवाए जाने की प्रक्रिया चिकित्सा महाविद्यालय स्तर पर शुरू कर दी गई है।
सभी अधिष्ठाताओं से आग्रह किया गया है कि मूल निवासी प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए जाने की अवस्था में संबंधित जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मूल निवासी प्रमाण पत्र को समय सीमा के भीतर सत्यापित कराए जाने की प्रक्रिया संपन्न कराई जाए .इस संबंध में सत्यापन प्रक्रिया समय सीमा में सुनिश्चित करने के लिए शासन से भी पत्र लिखने का आग्रह किया गया है।
3.मूल निवासी प्रमाण पत्र सत्यापित ना होने की दशा में पालको और चयनित छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और एफ आई आर दर्ज करने की प्रक्रिया स्वीकृत करने का आग्रह शासन से किया जाएगा.
4.शासन की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नीट परीक्षार्थी के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम पात्रता चयनित छात्रों की सूची का आग्रह किया जाएगा ताकि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
5.छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों के हित संरक्षण के लिए मूल निवासी प्रमाण पत्र संबंधित कानूनी कमियों को दूर करने के लिए राज्य शासन से एक कोर कमेटी गठन करने का आग्रह किया जाएगा जिससे गैर छत्तीसगढ़ीयों का प्रवेश चिकित्सा महाविद्यालयों में रोका जा सके.
बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से डॉ महेश सिन्हा डॉ राकेश गुप्ता डॉ अनिल जैन और पालकों की ओर से डॉ रूपल पुरोहित डॉ राजेंद्र बिसेन डॉ कुलदीप सोलंकी उपस्थित थे. संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ आर के सिंह डॉ निर्मल वर्मा काउंसलिंग कमिटी के अध्यक्ष डॉ विनीत जैन डॉ जितेंद्र तिवारी डॉ डॉक्टर बसंत महेश्वरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *