रायपुर। “विशेष संरक्षित जनजाति “पंडों” के लिये मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ज़िले के ग्राम बहालपुर में दिनांक बाइस जनवरी को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में पंडों जनजाति के परिवारों के बच्चों बुजुर्ग समेत महिलाओं ने विशेष उत्साह से भाग लिया ।डॉ सत्यजीत साहु अपने इस अभियान में विशेष संरक्षित जनजातीयों के स्वास्थ्य संवर्धन के लिये किये जाने के लिये वर्तमान सुविधाओं का अध्ययन और उपायों के बारे में रिसर्च भी कर रहे हैं ।
शिविर में पंडों जनजाति के बच्चों और महिलाओं में कुपोषण के कारण होने वाली बीमारियों की संख्या ज़्यादा देखने को मिली । पंडों के स्थानीय ग्राम प्रमुख गेंद लाल ने कहा कि डॉक्टर सत्यजीत साहु की टीम का आना हमारे पंडों जनजाति के युवाओं के लिये प्रेरणा है।
शिविर में स्थानीय नागरिकों में अशोक प्रधान, पटेल जी , मंटू जी , शिव वर्मा और आर यु संस्था के रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने विशेष सहयोग दिया । प्रोग्रेसिव युटिलाईजेशन ऑफ रिसर्च एंड ईकानामिक्स ग्रुप के सरगुजा संभाग के संयोजक दिनेश यादव और शोयेब ने इस पहल को और भी अन्य विशेष संरक्षित जनजातियों के बीच करने का संकल्प लिया और डॉ सत्यजीत साहू की टीम का आभार प्रकट किया ।