शुकदेव वैष्णव,महासमुंद : मैकेनिकल इंजीनियर अपनी अय्याशी के चलते कर्ज से लदे होने और कर्ज की रकम चुकाने के लिए तीन अंतराज्यीय डकैती को शामिल कर लूट की योजना बनाई थी। 10 डकैत साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचा था लेकिन जिस घर में डकैती डालने पहुंचा उसके हौसल के आगे डकैतों को उल्टे पांव मैदान छोडक़र भागना पड़ेगा। प्रार्थी नंदू मोहंती के हिम्मत के आगे डकैतों की एक ना चली। आरोपियों ने एक ही स्थान में और कई व्यापारियों को लूटने की योजना बनाई थी। डकैती का प्लान बनाने वाला मास्टर माइंड विकास प्रधान कर्ज से लदा हुआ था, लूट में बड़ा हाथ मारने और डकैती में करोड़ो रुपए मिलने का लालच देकर अपने साथ अन्य साथियों को मिला लिया। साथ ही अंतरराज्यीय गिराहों ओडिसा के डकैतों को अपनी इस योजना में शामिल कर लिया था।
डकैती करने से पहले व्यापारियों के घर की 3 दिन रैकी कर साथियों के साथ डकैती का प्लान बनाया था। पिथौरा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार एक आरोपी के निशानदेही पर 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास डकैती के लिए इस्तेमाल की जानी वाली एक रिवाल्वर, 2 कारतूस, एक कट्टा बरामद किया। सभी आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 398, 457, 34 और आम्र्स एक के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने स्थानीय कंट्रोल रूम में पत्रकारों को बताया कि पिथौरा निवासी नंदू माहंती 44 साल के घर 22 अक्टूबर की रात्रि में डकैती का असफल प्रयास किया गया था। प्रार्थी महंती के घर डकैती करने पहुंचे डकैतों से पूर्व में दो सरायपाली के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के बताये अनुसार व साइबर व पिथौरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना का मास्टर माइंड विकास प्रधान ग्राम बरबसपुर थाना बसना हॉल प्रोफेसर कॉलानी रायपुर विकास प्रधान 10 लाख रुपए के कर्ज से लदा था,जिसे चुकाने के लिए पिथौरा में बड़े व्यवसायी के घर की रैकी कर अपने साथियों के साथ डकैती करने की योजना तैयार और व्यवसायी नंदू मोहंती के घर करोड़ो रुपए होने के लालच में डकैती की प्लान बनाया। डकैती करने से पहले नंदू मोहंती के मकान का रैकी कर डकैती डालने के लिए आरोपी विकास प्रधान ने अपने साथ उमेश उर्फ मुन्ना उम्र 23 वर्ष बांजीपाली थाना बसना, आदर्श मिश्रा उम्र 21 वर्ष ग्राम मोहका थाना बसना एवं चैतलाल खुंटे उम्र 28 वर्ष बेलडीही पठार थाना बसना को घटना डकैती में शामिल कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए रिवाल्वर, कट्टा के साथ एक कार और दो मोटर साइकिल में नंदू मोहंती के घर पहुंचे। घटना 22 अक्टूबर की रात्रि की है। रात्रि में ही सभी आरोपी नंदू मोहंती के घर डकैती करने दाखिल हुए और पिस्टल और रिवाल्वर की नोक पर सभी को धमकाते हुए घर में रखे सोने चांदी और नदगी रकम देने की बात डकैतों ने मोहंती परिवार से कही। डकैती डालने के वक्त मोहंती के घर के अंदर 4 डकैत थे और 3 डकैती बाहर खड़े होकर पहरा दे रहे थे। मोहंती परिवार ने जब डकैतों को देखा तो उन्हें कहा कि घर के अंदर कैसे आ गये बाहर निकलो, इतने में ही 4 डकैतों ने मोहंती पर पिस्टल और कट्टा तान दिया। पिस्टल और कट्टा देख कर मोहंती का परिवार डर गया। आरोपियों ने नगद, सोना चांदी देने की बात कर रहे थे तभी प्रार्थी मोहंती ने हिम्मत कर के पास रखे कुर्सी से एक आरोपी पर प्रहार कर दिया और बचाव-बचाव आवाज लगाने लगा। मोहंती के अचानक हमले और चिल्लाने से आरोपियों में भगदड़ मच गई और चारों आरोपियों घर के अंदर से भागने लगे।
इसमें से एक आरोपी वहीं गिर पड़ा,जिसे मोहंती परिवार ने दबोज लिया। बाहर खड़े 3 डकैत मौका पाकर कार से भाग निकले। इसके अलावा घर के अंदर से तीन डकैत भी बाहर खड़ी कर रखी मोटर साइकिल में सवार होकर भागने में कामयाबी पा ली। मोहंती परिवार के बचाव-बचाव चिल्लाने की आवाज से पूरा मोहल्ला उठा गया। आसपास में निवास करने वाले उनके रिश्तेदार भी घटना स्थल पहुंचे। 22 अक्टूबर को ही आरोपी को पिथौरा पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो डकैती में 10 लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली। इसमें से पुलिस ने आज 4 और इससे पहले 3 को गिरफ्तार कर लिया है। बावजूद इसके तीन डकैत अभी भी पुलिस के गिरफ्तर से फरार है। पुलिस ने अब तक विकास प्रधान, उमेश, आदर्श मिश्रा, चैतलाल खुंटे और मंजीत बाघ,अश्वनी बढगुचिया, प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया है।