यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : सदर उत्तर वार्ड में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एन पी गुप्ता के पीछे कुम्हार बस्ती में पानी की बहुत समस्या थी वार्ड पार्षद नीलू डागा ने महापौर को समस्या से अवगत कराया महापौर विजय देवांगन ने वार्ड पार्षद की मांग और वार्ड वासियों की पानी की समस्या को गम्भीरता से लिया और जल विभाग को जल्द बोर खनन करने निर्देश दिए जिस पर कार्यवाही हुई और आज उक्त स्थल पर बोर खनन की शिलान्यास मे मुख्य रूप से महापौर विजय देवांगन एंव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना , वार्ड पार्षद नीलू डागा ,डॉक्टर एनपी गुप्ता ,रामू रोहरा. एमआईसी सदस्य अवैश हाशमी, राजेश ठाकुर , राजेश पांडे , कमलेश सोनकर , केंद्र कुमार पेंदरिया, पार्षद दीपक सोनकर ,सोमेश मेश्राम, नारायण यादव, निलेश लुनिया,नील पटेल ,चंद्रकला पटेल, लक्की डागा, प्रकाश गोलछा, चंद्र प्रकाश गुप्ता ,पुष्पा गुप्ता, दीपक कुंभकार ,मन्नू कुंभकार, रामप्रसाद प्रजापति, देवेश प्रजापति, वार्डवासियों की उपस्तिथि में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर हो रहे बोर खनन कार्य के होने पर सदर उत्तर वार्ड में डाक्टर एन पी गुप्ता घर के पीछे कुम्हार बस्ती वालों की बरसों पुरानी पानी की समस्या का समाधान होगा वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन का सभापति अनुराग मसीह का एवं जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी का पार्षद नीलू डागा और पूर्व पार्षद नीलेश लुनिया और नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।