रायपुर : महापौर एजाज ढेबर की अगुवाई में रायपुर नगर निगम की टीम रायपुर में जनसुविधा के लिए कई निर्माण कार्यों पर विशेष जोर दे रहे है. इसी कड़ी में महापौर एजाज ढेबर और विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने दो अलग-अलग जगहों पर करीब 44 लाख के विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन किया.
इन विकासकार्यों से जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत पं.रविशंकर शुक्ल वार्ड के लोग लाभान्वित होंगे. इसके तहत कालीबाड़ी के पीछे के रोड में 12 लाख रूपये की सीसी रोड, पंडरी फारेस्ट कॉलोनी में 19 लाख रूपये की नाली निर्माण सहित कुल 31 लाख के कार्य शामिल है. वहीं, साबुन नाला क्षेत्र के पास 12 लाख 57 हजार रूपये की लागत से नवीन सीसी रोड एवं नाली निर्माण कराया जाएगा.
वार्ड पार्षद एवं निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने बताया कि कालीबाड़ी के पीछे के रोड में नागरिकों की मांग पर 12 लाख रूपये की लागत से शीघ्र नवीन सीसी रोड बनाई जायेगी, इससे लगभग 10 साल पुरानी समस्या का निदान वार्ड में होगा. इसी प्रकार पंडरी फारेस्ट कॉलोनी के सामने की काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी नाली 19 लाख रूपये की लागत से शीघ्र बनाई जायेगी, इससे नागरिकों को सुगम निकास व्यवस्था मिल जाने से काफी राहत मिलेगी एवं गन्दे पानी के निकास के अभाव की परेशानी दूर हो सकेगी.
इस अवसर पर रमेश गंगवानी, सुनील केसवानी, रोशन बलानी, राहुल अरोरा, हुसैन मोहम्मद, निखिल प्रधान, देवा विनोदिया सहित निगम जोन 4 के जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी, उपअभियन्ता शेखर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव सहित वार्डवासी उपस्थित थे।