यशवंत गोस्वामी,धमतरी : सामाजिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए राशि, समस्त क्षेत्र वासियों को बसंत पंचमी पर्व एवम परमेश्वरी महोत्सव का दिया बधाई।
बसंत पंचमी के अवसर पर धमतरी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डो में देवांगन सामाज द्वारा माँ परमेश्वरी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाई गई, इसी तारतम्य में हटकेशर वार्ड में भी माता परमेश्वरी महोत्सव मनाई गई, जहाँ सुबह 10 बजे से माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना व हवन पूजन पश्चात दोपहर 3 बजे से समाज द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमे देवांगन समाज के लड़कियां व महिलाए बड़ी संख्या में शामिल हुए ।
शोभायात्रा का महापौर विजय देवांगन,कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, शितलापारा वार्ड पार्षद सूरज गहरवाल, तरुण रॉय, राजेन्द्र यादव,अन्य नागरिकों के द्वारा स्वागत किया गया, वही शोभायात्रा समापन पश्चात देवांगन समाज भवन हटकेशर में अतिथियों का सम्मान समारोह रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ,अध्यक्षता प्रीतम देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज हटकेशर, विशिष्ट अतिथि ईश्वर देवांगन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धमतरी, मंशा राम देवांगन, जयचंद तरार, पार्षद सूरज गहरवाल, तरुण देवांगन, ढेलु राम देवांगन, प्रीत राम देवांगन उपस्थित हुए, जहाँ समाज जनों दुवारा स्वागत सत्कार किया गया तत्पश्चात समाज के अध्यक्ष प्रीतम देवांगन ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में समाज की गतिविधियों से अवगत कराते हुए समस्याओं से भी महापौर को अवगत कराया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विजय देवांगन ने समस्त क्षेत्र वासियो को बसंत पंचमी पर्व एवं माता परमेश्वरी महोत्सव का बधाई देते हुए कहा कि माता परमेश्वरी के आशीर्वाद एवं हमारे समाज के सहयोग से आज मैं पहले पार्षद बना और उसके बाद महापौर का चुनाव जीत पाया, आप लोगो को मुझसे कुछ मांगने की जरूरत नही है आप लोग आदेश दे कि वार्ड में हमे क्या कराना है। देवांगन समाज भवन हटकेशर के अतिरिक्त कक्ष के लिए 5 लाख रु देने की घोषणा किया।
कार्यक्रम का संचालन यशवंत देवांगन, एवं आभार भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नारायण देवांगन ने किया।इस दौरान अमृत देवांगन, श्रीकांत देवांगन,रामकृष्ण देवांगन,कृष्णा देवांगन, विजय, गोवर्धन, सोमन, रुमेश, धर्मेंद्र, सन्नी, डिकेश, दिनेश, इतवारी राम,प्रदीप देवांगन, संदेश वाहक रामजी देवांगन सहित सैंकड़ो की संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।