यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : धमतरी जिले के 16वें कलेक्टर के तौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा-2010 बैच के अधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने पदभार ग्रहण किया। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 26 मई को जारी स्थानांतरण आदेश के तहत जिले के निवर्तमान कलेक्टर रजत बंसल के स्थान पर मौर्य ने पदभार किया।
प्रभारी कलेक्टर नम्रता गांधी ने कार्यभार सौंपा। इसके पहले वे राजनांदगांव जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे। नवपदस्थ कलेक्टर मौर्य ने अनौपचारिक वार्ता में बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण का कार्य उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि कोरोना से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सूझबूझपूर्वक कार्ययोजना तैयार करके उसका क्रियान्वयन करना अधिक आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्यगत लक्षणों के आधार पर लोगों का डाटाबेस तैयार कराया जाएगा।
कलेक्टर ने आगे कहा कि कोविड-19 के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए जागरूकता और सतर्कता ही सबसे कारगर उपाय हैं, इसलिए वर्तमान परिवेश में स्वयं को तथा अपने परिजनों को सुरक्षित रखना ही लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ. नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल उपस्थित थे।