मथुरा-वृंदावन: 16 फरवरी से शुरू होने वाले वृंदावन कुंभ मेले की सुरक्षा संभालेंगे 1625 पुलिसकर्मी, 175 सीसीटीवी कैमरे

मथुरा-वृंदावन : वृंदावन में होने वाले कुंभ मेले की सुरक्षा दो जोन और सात सेक्टरों में बांटी गई है। पुलिस लाइन के साथ दो थाने और 10 चौकियां भी बनाई गई हैं। पूरे कुंभ मेले की सुरक्षा 1625 सुरक्षाकर्मियों के कंधों पर होगी। जोन में एएसपी सेक्टरों की कमान सीओ संभालेंगे। यहां आने वाले संत और श्रद्धालु सीसीटीवी की नजर में रहेंगे। कंट्रोल रूम से मेला स्थल की हर गतिविधि पर नजरें रखी जाएंगी।

16 फरवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले की सुरक्षा का खाका खींच लिया गया है। संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आएंगे। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने मेले के नोडल प्रभारी एसपी सुरक्षा रोहित मिश्र को जिम्मेदारी सौंपी है।

नोडल प्रभारी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वृंदावन कुंभ स्थल को देखने के बाद पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए मथुरा से बाहर की भी फोर्स मंगाई है। फरवरी के पहले सप्ताह में फोर्स आकर मोर्चा संभाल लेगी।

रखी जाएगी 175 सीसीटीवी कैमरों से नजर
कुंभ मेला स्थल पर आने वाले संत हो या फिर श्रद्धालु सीसीटीवी कैमरों की नजर में होंगे। इसके लिए 125 फिक्सड कैमरे लगेंगे तो 50 पीटीजेड कैमरों से नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम से हर मेला क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी संदिग्ध दिखने वाले पर कार्रवाई का मुस्तैद नजर आएंगे।

फायर स्टेशन पर अलर्ट रहेंगी गाड़ियां
मेला स्थल पर एक फायर स्टेशन भी बनाया जाएगा। इसमें तीन बड़ी दमकल की गाड़ियां, तीन छोटी गाड़ियां तैयार रहेंगी, वहीं मोबाइल बाइकें भी रखी जाएंगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

वृंदावन और मेला स्थल पर बनेंगी 23 पार्किंग
कुंभ मेला परिसर और वृंदावन में 23 पार्किंग बनाई जाएंगी। इसके लिए यातायात पुलिस ने पूरा खाका खींच लिया है। मेला स्थल के अलावा छटीकरा, पानीगांव तिराहा भी पार्किंग बनेंगी। चिन्हित ई-रिक्शा से दिव्यांग, वृद्ध श्रद्धालुओं को कुंभ मेला स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
ये होंगे सुरक्षा में तैनात 
एएसपी-2
सीओ-7
इंस्पेक्टर-40
एसआई-155
आरक्षी- 1000
पीएसी- पांच कंपनी
फ्लड पीएसी- एक कंपनी
महिला पुलिसकर्मी-100
एलआईयू की टीम
वायरलेस सेट की टीम
वाच टावर-10
ट्रैफिक बूथ-20।

फरवरी में संभालेंगे जवान सुरक्षा: मिश्र
एसपी सुरक्षा एवं कुंभ मेला के नोडल अफसर रोहित मिश्र ने बताया कि दो जोन और सात सेक्टरों में कुंभ मेला स्थल की सुरक्षा बांटी गई है। करीब 1625 सुरक्षाकर्मियों के कंधों पर सुरक्षा होगी। फायर स्टेशन के अलावा पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। फरवरी के प्रथम सप्ताह में पुलिसकर्मी सुरक्षा संभालेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *