। रायपुर। दिल्ली में आज हुई डीपीसी की बैठक में राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लग गई है। इसमें जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल सहित राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर IAS प्रमोट हुए हैं।डीपीसी की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसीएस रेणु पिल्ले और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल शामिल थे।
इन अफसरों को मिला प्रमोशन
राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बनने वाले अफसरों में संतोष देवांगन, हीना नेताम, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तुनजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई और सौमिल चौबे के नाम शामिल हैं.