आबू रोड : अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिन्दरजीत सिंह बिटटा एक दिवसीय दौरे पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के आबू रोड पहुंचे। शांतिवन पहुंचने पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बलके चन्द्रिका समेत कई लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने एक स्नेह मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अपने दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि देश में अमन चैन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सौहार्द्र पूर्ण वातावरण के लिए व्यक्तिगत तौर पर प्रयास करना चाहिए। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश व पूरे विश्व को शांति के लिए प्रेरित कर रहे हैं। परन्तु देश की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं की नीति भी पूरी तरीके से पालन कर रहे है।
राजनीतिज्ञों को जरुर आना चाहिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान
ब्रह्माकुमारीज संस्थान में आने के बाद यह महसूस हुआ कि प्रत्येक व्यक्ति को यहाॅं आकर शांति ओर बदलाव के लिए राजयोग सीखना चाहिए। यहाॅ राजनीतिज्ञों को भी जरुर आना चाहिए ताकि वे जीवन और नेतृत्व के लिए सकारात्मक प्रयास करना चहिए।
एमएस बिटटा ने संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयेागिनी दादी जानकी के समाधि स्थल शक्ति स्तम्भ, उनके कमरे तथा संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि के समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की तथा भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सुराणा, पुलिस उपअधीक्षक प्रवीण कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।