नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए जैश-ए- मोहम्मद (JEM) के सरगना मसूद अजहर के भतीजे मोहम्मद उमर फारूक के पाकिस्तान के बैंक खाते में दस लाख रुपए भेजे गए थे। पिछले साल फरवरी में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 कर्मी शहीद हो गए थे। यह जानकारी एनआईए ने अपने आरोप पत्र में दी है।अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में पता चला है कि फारूक के पाकिस्तान में अलायड बैंक और मेजान बैंक के तीन खातों में हमले से कुछ दिन पहले वहां की मुद्रा में दस लाख रुपए जमा कराए गए। वह आत्मघाती हमले का मुख्य आरोपी था जो बाद में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। जैश ने जनवरी और फरवरी 2019 के बीच उसके खाते में पैसे जमा कराए थे