पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर बड़ी कार्यवाही

शुकदेव वैष्णवम, हासमुंद।   पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुरकर व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में ग्राम सल्हेझरिया नाकाबंदी पॉइंट में एक बुलेरो वाहन क्रमांक सी जी 18 एल 1195 में सवार महेंद्र बंजारे पिता भुवन बसनजरे उम्र 28 वर्ष एवं धर्मेंद्र यादव पिता रामजी यादव उम्र 30 वर्ष , सकिनान भाटापारा जिला बलौदाबाजार के कब्जे से 40 बोरी राजा छाप तम्बाखू कीमती 136000 को बरामद कर कृषि ऊपज मंडी बसना को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसना सुश्री वीणा यादव, उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव ,प्रधानआर. राजेश सिकरवार, आर. सिरति भोई, कमलेश ध्रुव, कौशल ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *