मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में महात्मा गांधी की एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती ऑनलाइन मनाई गई

यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : सार्थक के विशेष बच्चे अर्जुन – महात्मा गांधी,सीमा – कस्तूरबा गांधी ,संजय – लाल बहादुर शास्त्री , वत्सला – सरोजिनी नायडू की वेशभूषा में प्रस्तुत होकर सबका मन मोह लिया । उसी तरह एकलव्य पटेल द्वारा ”माटी पुकारे तुझे देश पुकारे “गीत की प्रस्तुति और पोषण द्वारा गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया ।गांधीजी के मूल मंत्र बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो, पर लीकेश, रोशन, विनीत ने सुन्दर प्रस्तुति दी।
इस तरह गांधीजी के उच्च विचारों को देवश्री, यज्ञदत , मनीषा, लीकेश, रोशन, विनीत, प्रीति ,ईश्वर,भारती ,सीमा, सत्यांशु , श्वेता, आकाश, विकास निर्मल कर, आकाश आहूजा, मनीष, दीपेश, संजय ने कोटेशन की तख्तियों के द्वारा प्रस्तुत किया।

सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी एवं सचिव स्नेहा राठौड़ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षकों के प्रयासों एवं पालकों के पूर्ण सहयोग से ऑनलाइन आयोजन में सार्थक के मानसिक दिव्यांग बच्चो द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सार्थक संस्था की तरफ से पालकों और प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *