शुकदेव वैष्णव,महासमुंद : 2 लाख 5 हजार की 8 मोटरसाइकिल के साथ 2 चोर सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में विभिन्न थानों क्षेत्रों में मोटर साइकिलों की चोरी हो रही थी।
मोटरसाइकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा जिले के थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों तथा साइबर सेल प्रभारियों को त्वरित मोटरसाइकिल की चोरी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने निर्देशित किया गया था। चोरी की बाइक एवं अपराधरियों के संबंध में मुखबीरों ने सूचना मिली कि पूर्व मोटरसाकिल चोर सुनील चन्द्राकर उम्र 30 वर्ष बाजार वार्ड खरियार रोड जोकि ओडिशा से चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री करने के रेलवे माल धक्का महासमुन्द के पास ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर थाना कोतवाली एवं साइबर सेल टीम ने मुखबिर के निशानदेही पर मौका पहुंच कर घेराबंदी कर संदेही सुनील चन्द्राकर को पकडा।
उससे पूछताछ करने पर अपने साथी राजू यादव उम्र 32 वर्ष जेन्जरा थाना खरियार रोड ओडिशा हाल मुकाम संतोषी नगर भीमखोज थाना खल्लारी के साथ मिलकर थाना महासमुन्द के स्टेशन रोड, मधुलिका लाॅज, एकता चौक, बागबाहरा, कोमाखान तथा ओडिशा क्षेत्र से विभिन्न कंपनी की 8 बाइक चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी सुनील चन्द्राकर की निशानदेही पर आरोपी राजू यादव को घेराबंदी कर पकडा गया।
उससे पूछताछ करने पर अपने साथी आरोपी सुनिल चन्द्राकर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी सुनील चन्द्राकर के कब्जे से 4 बाइक तथा आरोपी राजू यादव से 4 बाइक,कुल 8 चोरी की बाइक कीमत करीब 2,05,000- रूपए को जब्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली महासमुन्द में विभिन्न धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई है।